''रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा'' को 4K में देखकर उत्साहित हुए नेटिजन्स, दें रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 02:54 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रामायणः द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा आज भारत भर में सिनेमाघरों में अपनी ग्रैंड रिलीज कर रही है और ये एक बड़ा माइलस्टोन बन गई है क्योंकि ये देश में किसी भी जापानी फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज है। 600+ स्क्रीन पर इसकी रिलीज ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, और इसने भारतीय सिनेमा इतिहास में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत के सबसे प्रिय महाकाव्य का ये शानदार एनीमेशन वर्जन गीक पिक्चर्स इंडिया और गीक पिक्चर्स इंक ने दर्शकों तक पहुंचाया है। शुरुआती रिव्यूज में इसे एक बेहतरीन पारिवारिक फिल्म कहा जा रहा है जो अलग-अलग पीढ़ियों को खूबसूरती से जोड़ती है।
बिलकुल, यह फिल्म एक बड़ा सिनेमाई अनुभव बन गई है और अब ये लोगों के दिलों पर छा गई है। नेटिज़न्स अपनी खुशी को रोक नहीं पा रहे हैं और इस मास्टरपीस को बड़े पर्दे पर देखने का अनुभव शेयर कर रहे हैं। आइए जानते हैं कैसा उनका रिएक्शन:
एक नेटिज़न ने लिखा है, "तेलुगू में रामायण, जापानी एनीमे में। ये देखना तो बनता है।
#Ramayana"
Ramayana in Telugu in Japanese anime. This is a must-watch.#Ramayana
— Mukesh Joshi (@Mukesh1744961) January 24, 2025
एक कर व्यूअर ने लिखा है, "आखिरकार... बचपन के शानदार अनुभव को फिर से जीने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मैंने अक्टूबर में रिलीज़ हुए पहले ट्रेलर को नए रिलीज डेट्स के लिए एडिट किया है।
#Ramayana"
Finally...Very excited to relive amazing childhood experience. I edited the earlier trailer released in Oct for new release dates#Ramayana #TheLegendOfPrinceRama .@excelmovies @Arjunarcv @mokshamodgill @ritesh_sid @FarOutAkhtar @J10kassim @vishalrr @geekpictures_IN @AAFilmsIndia pic.twitter.com/arMPHjg8W7
— Parag (@paragofflower) January 24, 2025
एक नेटिज़न का कहना है, "आखिरकार, Gen Z को ये बताने का मौका मिल रहा है कि हमारा बचपन कितना बेहतर था!
#Ramayana"
Finally, a chance to flex on Gen Z about how our childhood was better!#Ramayana
— Rishabh Raut (@Rishabh739853) January 24, 2025
एक नेटिज़न ने लिखा है, "#Ramayana की कहानी का कोई मुकाबला नहीं। 4K में इसे देखना जैसे एक लेजेंड को जीवित होते हुए देखना है।"
Nothing beats the storytelling of #Ramayana. Watching it in 4K is like experiencing a legend come alive pic.twitter.com/3qmkmZ54xU
— sneh (@snehsiv) January 24, 2025
एक नेटिज़न ने लिखा है, "यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है; यह एक एहसास, एक जुड़ाव और एक धरोहर है, जिसे शानदार तरीके से जीवन्त किया गया है। यह सबके लिए देखना जरूरी है।
#Ramayana"
This isn’t just a movie; it’s an emotion, a connection, and a legacy brought to life in breathtaking detail. A must-watch for everyone.#Ramayanapic.twitter.com/hhyy8Zfs05
— Shivam Shinde (@Eww_Paneer) January 24, 2025
‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा’ को भारत में गीक पिक्चर्स इंडिया, AA फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा थिएट्रिकली डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। फिल्म 24 जनवरी, 2025 को 4K में इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ की गई है।