Netflix इंडिया को AACA 2025 में 9 नामांकन, Black Warrant ने पाई सबसे ज्यादा पहचान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। Netflix इंडिया की 2024/25 की शानदार स्लेट ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स (AACA) 2025 में Netflix इंडिया को 9 नॉमिनेशन मिले हैं, जो यह साबित करता है कि बेहतरीन कहानियाँ कहीं से भी आ सकती हैं और दुनियाभर में सराही जा सकती हैं।

प्रसिद्ध टाइटल्स Black Warrant, The Greatest Rivalry: India vs Pakistan, Modern Masters – SS Rajamouli और IC 814: The Kandahar Hijack को 'नेशनल विनर्स' (AACA में भारतीय नॉमिनेशन को यही कहा जाता है) घोषित किया गया है।

सबसे अधिक नॉमिनेशन "Black Warrant" को मिले, जिनमें शामिल हैं:

बेस्ट प्रोमो या ट्रेलर

बेस्ट एडिटिंग (तान्या छाबड़िया)

बेस्ट साउंड (कुणाल शर्मा)

बेस्ट स्क्रीनप्ले (सत्यांशु सिंह और अर्केश अजय)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी (सौम्यनंदा साहि)

बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल (ज़हान कपूर)

अन्य प्रमुख नॉमिनेशन:

Modern Masters – SS Rajamouli को Best Documentary Programme (One-Off)
The Greatest Rivalry: India vs Pakistan को Best Documentary (Series)
IC 814: The Kandahar Hijack को Best VFX (दिपेन भास्कर और विवेक डे)

Netflix इंडिया की सीरीज़ हेड, तान्या बामी ने कहा-हम इस विविधतापूर्ण और प्रतिनिधिक स्लेट के लिए पहचान मिलने पर बेहद उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह हमारे पार्टनर्स के साथ मिलकर किए गए बेहतरीन काम का प्रमाण है। नए और अनुभवी टैलेंट दोनों का यूँ सराहा जाना, वाकई गर्व का विषय है। यह भारतीय क्रिएटिविटी का सर्वोच्च उदाहरण है।"

Sunil Gupta की भूमिका निभाने वाले ज़हान कपूर ने कहा-"Black Warrant मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव रहा है। Tihar Jail की दीवारों के पीछे एक व्यक्ति की कहानी को निभाना, जिसने डेथ रो कैदियों के जीवन और अंतिम क्षणों को देखा, बेहद भावुक और विनम्र अनुभव रहा। इस नॉमिनेशन के लिए मैं Netflix, Applause और पूरी टीम का आभारी हूँ।"

Applause एंटरटेनमेंट के एमडी, समीर नायर ने कहा- Black Warrant की इस शानदार यात्रा और इतने सारे नॉमिनेशन हमारे लिए गर्व और विनम्रता का क्षण है। यह हर श्रेणी में मिले सम्मान दर्शाते हैं कि टीम ने कितनी मेहनत और समर्पण से यह सीरीज़ बनाई है। ज़हान कपूर को बेस्ट एक्टर की नॉमिनेशन मिलना भी बेहद खास है।"

The Greatest Rivalry: India V/S Pakistan के डायरेक्टर चंद्रदेव भगत ने कहा- भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक भावना है। इस डॉक्यूमेंट्री को Best Documentary Series के लिए चुना जाना, इस खेल, खिलाड़ियों और फैंस को समर्पित है।

पिछले साल 2024 में भी Netflix इंडिया ने कई राष्ट्रीय जीत दर्ज की थी
Amar Singh Chamkila को 4 नॉमिनेशन (Best Feature Film सहित)
Heeramandi: The Diamond Bazaar को 3 नॉमिनेशन (Best Actress – मनीषा कोइराला)
The Railway Men को 2 नॉमिनेशन (Best Actor – के के मेनन)
डॉक्यूमेंट्री The Hunt For Veerappan ने Gala Finals में Best Direction (Non-Fiction) जीता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News