The Vaccine War Review: वैक्सीन के लिए साइंटिस्ट के त्याग और परिश्रम को दिखाती है फिल्म, नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी की दमदार अदाकारी
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 09:37 AM (IST)
फिल्म : द वैक्सीन वार (The Vaccine War)
निर्देशक : विवेक अग्रिहोत्री (Vivek Agnihotri)
निर्माता : पल्लवी जोशी, अभिषेक अग्रवाल
कास्ट : नाना पाटेकर (Nana Patekar) , अनुपम खेर (Anupam kher), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), रायमा सेन (Raima Sen), सप्थमी गौड़ा (Sapthami Gowda)
रेटिंग : 4
The Vaccine War: देश में कोरोना काल के दौरान एक ओर जहां इस महामारी के कारण देश में दहशत का माहौल बना हुआ था वहीं दूसरी ओर कोरोना की दवा बनाने के लिए मेडिकल क्षेत्र में भारतीय वैज्ञानिकों की जद्दोजहद भी जोरों शोरों से चल रही थी। वैज्ञानिकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए और दिन-रात एक करते हुए किस तरह इस महामारी की दवा बनाने में सफलता पाई, यह दिखाया गया है फिल्म द वैक्सीन वार में, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रीलीज़ हो रही है। कोरोना काल में भारत द्वारा कोरोना की दवा बनाने की सच्चाई दिखाती यह फिल्म 10 भाषाओं में रिलीज़ हो रही है।
कहानी
फिल्म की कहानी मेडिकल क्षेत्र में भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना वायरस की दवा बनाने पर केंद्रित है। नाना पाटेकर के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक टीम गठित की जाती है जो इस जानलेवा वायरस की दवा बनाने में जुटी हुई है। इस टीम में ज्यादातर महिलाएं हैं और यह टीम अपने घर-बार और जान की परवाह न करते हुए बस -कोरोना दवा बनाने के इकलौते मिशन पर आगे बढ़ रही है। इस राह पर उन्हें कई तरह की आलोचनाओं और विरोधों का सामना भी करना पड़ता है। इन सबके बीच मीडिया भी इनके प्रयास को विफल करने में लगा हुआ है। अंतत: कैसे यह टीम वायरस की दवा बनाने में सफल होती है? इस दौरान उन्हें किन-किन चुनौतियों और मुसीबतों से गुजरना पड़ता है? यही इस फिल्म में दिखाया गया है।
एक्टिंग
थिएटर और फिल्म दोनों ही फील्ड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले दिग्गज कलाकारों ने इस फिल्म को अपने अभिनय से सजीव किया है। नाना पाटेकर ने इस फिल्म के जरिए एक अंतराल के बाद फिल्मों में वापसी की है और फिल्म में उन्होंने वैज्ञनिकों की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख साइंसिस्ट का किरदार निभाया है। बलराम भार्गव के किरदार के साथ उन्होंने पूरा न्याय किया है, साथ ही एक यादगार अभिनय का परिचय भी दिया है। निर्माता होने के साथ-साथ पल्लवी जोशी ने इस फिल्म में शानदार एक्टिंग की है और दोनों ही मोर्चों पर उन्होंने अपने गहन अनुभव का परिचय दिया है। अनुपम खेर ने भी अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। रायमा सेन ने टीवी एंकर की भूमिका निभाई है, उन्होंने ग्रे किरदार निभाया है जो प्रोग्राम में अपने ही देश के मेडिकल विभाग को यह कहते हुए हताष करती रहती हैं कि भारत से इस वायरस की दवा नहीं बन पाएगी। लेकिन रायमा सेन ने काबिले तारीफ एक्टिंग की है।
निर्देशन
द वैक्सीन वार का निर्देशन विवेक अगिनहोत्री ने किया है जो इससे पहले ताशकंद फाइल्स और कश्मीर फाइल्स का निर्देशन करके ख्याति बटोर चुके हैं। अपने हर एक्टर्स से वो काम लेना जानते हैं और उनकी सबसे बड़ी खासियत यह है उनकी फिल्मों में ज्यादातर रंगमंच से जुड़े अभिनेता होते हैं जिसकी वजह से उनकी हर फिल्म हकीकत के काफी निकट लगती हैं और कलाकारों से काम लेना ज्यादा आसान हो जाता है। वैज्ञानिकों की मनोदशा, हाव-भाव और वेदना को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म के डायलॉग भी काफी जबरदस्त हैं । इस फिल्म में संगीत दिया है वनराज भतिअ और रोहित शर्मा ने और गीत लिखे हैं वसंत देव और श्रेया घोष ने । फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी अच्छा है । कुल मिलाकर कहें तो फिल्म देखने लायक है।