मोनाली ठाकुर का नया गाना ‘एक बार फिर’ जल्द होगा रिलीज, पोस्टर हुआ आउट
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी सिंगर मोनाली ठाकुर ने आज अपने आने वाले गाने "एक बार फिर" की घोषणा की, जिसे वो अब तक का सबसे पर्सनल गाना बता रही हैं। इस इमोशनल एलान में मोनाली ने बताया कि उन्होंने अपनी हाल की ज़िंदगी के अनुभवों को इस गाने में उतारा है। गाना प्यार और उम्मीद जैसे जज़्बातों पर आधारित है और ये ट्रैक दिल को छूने वाला होने वाला है।
इंस्टाग्राम पर मोनाली ठाकुर ने अपने आने वाले गाने "एक बार फिर" का पहला पोस्टर शेयर किया, जिसमें दो हाथ, उनकी मां का और उनका आपस में जुड़ा हुआ दिख रहा है, जो एक भावुक और सच्चा पल दर्शाता है। उन्होंने कैप्शन में लिखा: "ये मेरे लिए बहुत खास है, प्यार और उम्मीद के नाम! दिल का एक टुकड़ा आप सबके लिए ला रही हूं, 'एक बार फिर' जल्द आ रहा है "
‘मोह मोह के धागे’, ‘सवार लूं’ जैसे दिल छूने वाले गानों के लिए पहचानी जाने वाली मोनाली ठाकुर अब एक ऐसा गाना लेकर आ रही हैं, जो उनकी अपनी ज़िंदगी की कहानी जैसा लगता है—जहां ठहराव भी हैं, वापसी भी, और फिर से शुरुआत करने का हौसला भी।