Review: मुंबई में बाढ़ के खौफनाक मंजर को दिखाती है Mumbai Diaries Season 2, यहां पढ़ें कैसी है वेब सीरीज

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2023 - 12:13 PM (IST)

वेब सीरीज- मुबंई डायरीज सीजन 2 (Mumbai Diaries Season 2)
निर्देशक- निखिल आडवाणी (Nikkhil Advani)
स्टारकास्ट- मोहित रैना (Mohit Raina), कोंकण सेन (Konkana Sen Sharma),श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwanthary),नताशा भारद्वाज (Natasha Bhardwaj), सत्यजीत दुबे (Satyajeet Dubey)
OTT-Prime Video India
रेटिंग- 3

Mumbai Diaries Season 2: दर्शकों का फेवरेट ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो एक बार फिर अपना मोस्ट अवेटेड मेडिकल ड्रामा 'मुंबई डायरीज सीजन 2'  लेकर आ गया है। दूसरा सीज़न पहले वाले सीजन की आगे की कहानी दिखाता है। इस बार भी शो में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी नजर आ रहे हैं। शो को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है। 6 अक्टूबर को यह सीरीज भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और टेरिटरीज में प्रीमियर हो रही है।  अगर आप भी इस शो का देखने का मन बना रहे है तो उससे पहले पढ़ लें इसका रिव्यू। 

PunjabKesari

कहानी
जहां मुबंई डायरीज का पहला पार्ट खत्म हुआ था, उसके 9 महीने बाद दूसरे पार्ट की कहानी शुरू होती है। 26/11 के हादसे में मारे गए पुलिस ऑफिसर की पत्नी मिसेज केल्कर डॉ कौशिक ओबेरॉय के ऊपर केस कर देती हैं, जो बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के ट्रामा विभाग के हेड हैं। सभी डॉक्टर्स के साथ खुद उन्होंने भी खुद को दोषी मान लिया है। हालांकि इसका फैसला जल्द ही आने वाला है। उधर मुबंई में बारिश की वजह से हालात खराब हो गए हैं। पूरे शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इधर सभी अस्पताल में हर दिन की तरह अपना काम खत्म करके घर जा ही रहे होते हैं लेकिन वहीं फंस जाते हैं। 27/11 के बाद एक नई मुसीबत बारिश के रूप में उनके सामने खड़ी हो जाती है। ऐसे में सभी कैसे सुरक्षित बच पाते हैं? यह जानने के लिए आपको यह सीरीज देखनी होगी।

PunjabKesari

एक्टिंग 
कलाकारों की अदाकारी की बात करें तो, मोहित रैना को हम पहले भी कई शोज में देख चुकें है। वह हमेशा ही अपने किरदार के साथ न्याय करते हैं। वहीं शो में और भी दमदार कलाकारों की टोली देखने को मिली है, जिसमे कोंकणा सेन ने बेहद कमाल की एक्टिंग की है। इस सीरीज में एक बार फिर उन्होंने अपने काम से साबित कर दिया है कि वह एक बेहतरीन अदाकारा है। बाकी टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे, प्रकाश बेलावाड़ी और रिद्धि डोगरा ने भी अपने किरदारों का बखूबी निभाया है।

PunjabKesari

डायरेक्शन 
इस सीरीज का डायरेक्शन निखिल आडवाणी ने किया है। इसमें उन्होंने बाढ़ के हालातों का बखूभी पर्दे पर उतरा है। सीन्स को उन्होंने एक दम रियल रखने की कोशिश की है। शो के कलाकारों से भी निखिल ने अच्छे से उनके किरदारों में उतरा है। हां कहीं-कहीं कुछ कमी लगी है लेकिन हम उसे इग्नोर कर सकते है। बाकी कहानी काफी दमदार है यह तो हम पहले सीजन में देख चुके हैं। इस बार भी निखिल दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल साबित हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

kahkasha

Recommended News

Related News