मनोज बाजपेयी की जुगनुमा इस दिन होगी रिलीज, राम रेड्डी की फिल्म में दिखेगा अनोखा फैंटेसी रियलिज्म
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 02:20 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। क्या आप जादू में विश्वास करते हैं? तैयार हो जाइए एक असाधारण सिनेमाई सफर के लिए, जहां कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी आगामी फ़िल्म ‘जुगनुमा’ (जिसका अंग्रेज़ी शीर्षक ‘The Fable’ है) में मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे। जादुई यथार्थवाद (magical-realism) पर आधारित यह ड्रामा, निर्देशक राम रेड्डी की दूसरी फीचर फिल्म है। रेड्डी ने अपनी 2016 की कन्नड़ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पहली फिल्म ‘थिथि’ से पूरी दुनिया को चौंका दिया था।
कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में प्रशंसा और पुरस्कार बटोरने के बाद जैसे बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर, लीड्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म और मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल ज्यूरी प्राइज फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को घोषणा की कि ‘जुगनुमा’ 12 सितम्बर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म से जुड़े हैं दो विश्वप्रसिद्ध नाम बतौर कार्यकारी निर्माता: ऑस्कर विजेता गुनित मोंगा कपूर और अनुराग कश्यप।
फिल्म की कहानी 80 के दशक के उत्तरार्ध में सेट है, जहाँ देव (मनोज बाजपेयी) अपने हिमालयी बाग़ानों में रहस्यमयी ढंग से जले हुए पेड़ पाता है। तमाम प्रयासों के बावजूद आग लगती रहती है, और इस यात्रा में वह खुद और अपने परिवार को असली रूप में देखता है। फिल्म में दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस और तिलोत्तमा शोम भी नज़र आएंगे।
अनुराग कश्यप ने कहा “मुझे राम की थिथि बेहद पसंद आई थी, जो इतनी जमीनी और सच्ची थी। जुगनुमा के साथ उन्होंने एक ऐसी फिल्म बनाई है, जो कालातीत लगती है।” ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ में मनोज बाजपेयी के साथ काम कर चुके कश्यप ने कहा कि इस फिल्म में उनका अभिनय “अब तक दर्शकों ने जैसा कभी नहीं देखा।”
कश्यप ने आगे जोड़ा “यह फिल्म गहराई से मानवीय है और जादुई भी, जिस तरह से यह खुलती है। और इसके केंद्र में, मनोज बाजपेयी का अभिनय है जो संयमित, रहस्यमयी और बेहद मार्मिक है। भारतीय दर्शकों के सामने इसे प्रस्तुत करते हुए मुझे बेहद गर्व है।”
गुनित मोंगा कपूर (प्रस्तुतकर्ता और कार्यकारी निर्माता, सिख्या एंटरटेनमेंट) ने कहा “जब मैंने पहली बार जुगनुमा देखी, तो यह मुझे एक आईने जैसी लगी। इसने मुझे असहज भी किया, सुकून भी दिया और मुझे सिनेमा के सबसे गहरे उद्देश्य की याद दिलाई। राम रेड्डी आज भारतीय सिनेमा की सबसे रोमांचक आवाज़ों में से एक हैं। मनोज बाजपेयी और असाधारण कलाकारों की टोली ने उनकी दृष्टि को जिस तरह जीवन दिया है, यह फिल्म एक आधुनिक क्लासिक लगती है।”
मोंगा कपूर ने आगे कहा “इस फिल्म को आज के डिजिटल युग में भी फिल्म रोल पर शूट किया गया है, जहाँ हर रंग का दाना बोलता है और इसकी कालातीत सुंदरता को बढ़ाता है। हमें गर्व है कि हम इसे भारतीय दर्शकों तक ला रहे हैं, क्योंकि इस स्तर की फिल्मों को थिएटर में ही अनुभव और सेलिब्रेट किया जाना चाहिए।”
फिल्म के हिंदी संवाद वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं और इसे पूरे भारत में रिलीज़ करेगी फ्लिप फिल्म्स। लेखक-निर्देशक राम रेड्डी ने कहा “जुगनुमा का निर्माण मेरे लिए एक बेहद व्यक्तिगत यात्रा रही है, जो स्मृति, लोककथाओं और इतिहास से प्रेरित है। यह फ़िल्म वैश्विक दर्शकों के साथ जुड़ चुकी है और अब अपने घर, भारत आ रही है। अनुराग कश्यप और गुनित मोंगा जैसे सिनेमा के दूरदर्शियों का हमारे साथ जुड़ना बड़ा सम्मान है। और फ्लिप फिल्म्स के साथ इसकी रिलीज़ मुझे बेहद खुशी देती है। यह फिल्म हमेशा से बड़े परदे पर देखने के लिए डिज़ाइन की गई थी। मैं 12 सितम्बर को पूरे भारत के दर्शकों के साथ इस दुनिया को साझा करने का इंतज़ार नहीं कर सकता।”
फ्लिप फिल्म्स के रंजन सिंह ने कहा “जुगनुमा उन फिल्मों में से एक है, जहां हर फ्रेम में निर्माण की ईमानदारी और जुनून झलकता है। फ्लिप में, हम हमेशा ऐसी फिल्मों को व्यापक दर्शकों तक ले जाने के लिए उत्सुक रहते हैं और गर्व है कि राम ने हमें चुना। मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों के साथ लंबे समय तक बनी रहेगी।” फिल्म में हिरल सिद्धू और अवान पूकोट भी नज़र आएंगे। इसका निर्माण Prspctvs Production ने मैक्समीडिया और सिख्या एंटरटेनमेंट के सहयोग से किया है।