संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली बार मंडली गरबा: भक्ति और परंपरा का संगम
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 11:55 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ा एक ऐतिहासिक आयोजन पारंपरिक मंडली गरबा अब पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में होने जा रहा है। इस अनूठी पहल को भगीरथ भट्ट, प्रसिद्ध सितार वादक, और लोकगायक जयदेव गोसाई संयुक्त रूप से प्रस्तुत कर रहे हैं। आयोजन को रोशनी प्रोडक्शन, नटवर जी ठक्कर के नेत्रत्व मे ही अमेरिका मे आयोजित कर रही है।
यह विशेष गरबा टूर 8 सितंबर से 12 अक्टूबर 2025 तक न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, और बोस्टन जैसे अमेरिका के प्रमुख शहरों में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य भारतीय प्रवासी समुदाय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को पारंपरिक मंडली गरबा के भक्ति-प्रधान स्वरूप से परिचित कराना है एक ऐसा रूप जो आज भारत में भी दुर्लभ होता जा रहा है।
Bhagirath Bhatt, जिनकी पहचान एक प्रख्यात सितार वादक और भारतीय संगीत परंपरा के संरक्षक के रूप में है, इस आयोजन में अपनी सुरमयी प्रस्तुति और नेतृत्व के साथ अहम भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, Jaydev Gosai, जिनकी लोक गायन में विशेष पकड़ है, गरबा की मंडली परंपरा को अपनी आवाज़ के माध्यम से जीवंत करेंगे। दोनों कलाकार इस सांस्कृतिक विरासत को अमेरिका ले जाने का सपना साकार कर रहे हैं।
भट्ट ने कहा, “यह सिर्फ एक और गरबा कार्यक्रम नहीं है यह हमारी परंपराओं को फिर से जीवित करने का अवसर है। मंडली गरबा हमारी आत्मा का हिस्सा है, जिसे हम आज की पीढ़ी तक पहुँचाना चाहते हैं।” जहाँ आज के नवरात्रि समारोहों में डीजे और ग्लैमर का बोलबाला है, वहीं मंडली गरबा अपनी भक्ति, सामूहिक गायन, परंपरागत वाद्ययंत्रों और सांस्कृतिक समर्पण के लिए जाना जाता है। भट्ट कहते हैं, "यह चकाचौंध नहीं, यह एक साधना है। यह उस गरबा का रूप है जिसमें आत्मा जुड़ती है।" इस आयोजन से खासकर दूसरी पीढ़ी के भारतीय-अमेरिकन युवाओं को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलेगा, जो अब तक गरबा को सिर्फ डिजिटल माध्यमों या मॉडर्न फॉर्म में देख पाते थे।