मलयालम फिल्म "मूरा" ने इतिहास रचते हुए सिनेमाघरों में पूरे किए शानदार 50 दिन
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 03:41 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आजकल जहां सिनेमाघरों में फिल्मो की किस्मत तीसरे चौथे दिन तय कर दी जाती है और लोग 50 दिन और 100 डेज का कॉन्सेप्ट भूल चुके हैं। जबरदस्त एक्शन से भरपूर रोमांचक गैंगस्टर ड्रामा मलयालम फ़िल्म "मूरा" ने इतिहास रचते हुए सिनेमाघरों में शानदार 50 दिन पूरे कर लिए हैं। फ़िल्म को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा अद्भुत रेस्पॉन्स मिला है। मलयालम सिनेमा के बेहतरीन निर्देशक मोहम्मद मुस्तफा द्वारा निर्देशित मूरा ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।
सूरज वेंजरामूडू, हृधू हारून, कानी कुसरुति और माला पार्वती सहित कई बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों के अभिनय से सजी यह फिल्म एक्शन, ड्रामा, थ्रिल और युवा शक्ति का एक बेहतरीन मिश्रण है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह कहानी कुछ ऐसे युवाओं के बारे में है, जो काले धन से भरी एक तिजोरी को तोड़ने के मुश्किल मिशन में निकलते हैं।
हाल ही में आई मुम्बईकर और अब मूरा की सफलता से बेहद उत्साहित प्रोड्यूसर रिया शिबू का कहना है कि मूरा को दुनिया भर में जो प्यार मिला है उसके लिए हम दर्शकों के आभारी हैं। इस रोमांचक सिनेमाई अनुभव ने थिएटर में 50 दिनों का कमाल सफर तय किया है। मलयालम सिनेमा में यह एक ऐतिहासिक फिल्म बन गई है। मेरी एक और बहुप्रतीक्षित फ़िल्म वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 आ रही है, चियान विक्रम की यह फ़िल्म तमिल, तेलुगु के साथ साथ हिन्दी में भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"
इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में सूरज वेंजरामुदु, कानी कुसरुति, हृधु हारून, माला पार्वती, कन्नन नायर, येदु कृष्णा, पी.एल. थेनप्पन, विग्नेश्वर सुरेश, कृष हसन, जोबिन दास, अनुजिथ कन्नन, सिबी जोसेफ, अल्फ्रेड जोस ने अभिनय किया है। निर्देशक मोहम्मद मुस्तफा की इस फ़िल्म की प्रोड्यूसर रिया शिबू हैं। एचआर पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म के लेखक सुरेश बाबू, कार्यकारी निर्माता रॉनी जकरिया, डीओपी फाजिल नासिर, एडिटर चमन चक्को, संगीत और बीजीएम क्रिस्टी जॉबी, श्रीनू कल्लिल (कला निर्देशन), रोनेक्स ज़ेवियर (मेकअप), निसार रहमत (कॉस्ट्यूम डिज़ाइन), जिथ पिरप्पनकोड (प्रोडक्शन कंट्रोलर) हैं, एक्शन पीसी स्टंट का है। प्रतीश शेखर ने पीआर और मार्केटिंग कंसल्टेंसी की जिम्मेदारी निभाई है।
सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद अब इस क्रिसमस के अवसर पर अमेज़न प्राइम वीडियो पर फ़िल्म "मूरा" देखने के लिए तैयार हो जाइए बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचाने के बाद फ़िल्म मूरा मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में अमेज़ान प्राइम पर रिलीज़ होने वाली है।
Source: Navodaya Times