17 years of colors: Colors चैनल के 17 वर्षों की शानदार यात्रा, कहानियों की दुनिया में एक क्रांति

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 11:45 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल 2008 में लॉन्च हुआ COLORS चैनल आज अपने 17 साल पूरे कर चुका है। इस सफर में इस चैनल ने भारतीय टेलीविजन की परिभाषा ही बदल दी। उस समय जब टीवी पर पारंपरिक कहानियां दोहराई जा रही थीं, COLORS एक अलग सोच और विविधता लेकर आया — जिसने समाज के सशक्त, संवेदनशील और सच्चे पहलुओं को दर्शाया। बालिका वधू से लेकर उड़ान तक और बिग बॉस से लेकर खतरों के खिलाड़ी तक, COLORS ने हर वर्ग और उम्र के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ पेश किया।


इन 17 सालों में COLORS ने सिर्फ कहानियां नहीं सुनाईं, बल्कि समाज में बदलाव लाने की दिशा में भी एक अहम भूमिका निभाई है। ‘बालिका वधू’ जैसे शो ने बाल विवाह जैसे गंभीर विषय को मुख्यधारा में लाकर राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बना दिया। वहीं ‘उड़ान’ ने बंधुआ मजदूरी जैसे ज्वलंत मुद्दे को उजागर किया। महिलाओं के सशक्तिकरण से लेकर सामाजिक परिवर्तन तक, COLORS ने टेलीविजन को सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि विचारों के आदान-प्रदान का मंच बना दिया।


COLORS की सफलता का एक बड़ा कारण उसका कंटेंट में एक्सपेरिमेंट करना और नई सोच को मंच देना रहा है। ‘नागिन’ जैसी फैंटेसी थ्रिलर से लेकर ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे रियलिटी शो तक, इस चैनल ने हर जॉनर में दर्शकों को बांधे रखा। इसके साथ ही, ‘बिग बॉस’ जैसे शो ने पूरे देश को हर रात एक साथ जोड़े रखा और टीवी की रेटिंग्स में नए कीर्तिमान स्थापित किए।


अपने 17वें वर्ष में COLORS न सिर्फ एक ब्रॉडकास्टिंग ब्रांड है, बल्कि भारतीय समाज का दर्पण भी बन चुका है। जैसा कि चैनल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम सिर्फ शो नहीं बनाते, हम कहानियाँ गढ़ते हैं जो दर्शकों के दिलों को छूती हैं। 17 सालों में COLORS एक परिवार बन गया है, जहां हर कहानी, हर किरदार, हर दर्शक खास है।” COLORS का ये सफर आगे भी ऐसे ही अनेक दिलों को छूता रहे, यही उम्मीद है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News