सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में आया बड़ा अपडेट, दो आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 11:37 AM (IST)

बाॅलीवुड डेस्क : प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जांच के दौरान पुलिस ने उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को गुवाहाटी लाकर असम पुलिस ने 14 दिन की हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।
कहां से हुई गिरफ्तारी?
रिपोर्ट्स के अनुसार, एसआईटी की टीम ने सबसे पहले श्यामकानु महंत को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। इसके बाद जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को राजस्थान से पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को तुरंत गुवाहाटी लाया गया।
पहल ही जारी हुआ था लुकआउट नोटिस
दोनों के खिलाफ पहले से ही लुकआउट नोटिस जारी था। इंटरपोल की मदद से यह नोटिस जारी किया गया था। इसके साथ ही इन्हें 6 अक्टूबर तक सीआईडी के सामने पेश होने का आदेश दिया गया था, लेकिन दोनों फरार हो गए थे। इस बारे में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी जानकारी दी थी।
जुबीन गर्ग की मौत कब और कैसे हुई?
19 सितंबर को जुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी। वह वहां एक फेस्टिवल में शामिल होने गए थे, लेकिन इवेंट से पहले डाइविंग करने चले गए और हादसे में डूबने से उनकी जान चली गई। 23 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार गुवाहाटी के कमरकुची गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया गया था।