इस जानलेवा बीमारी से जूझ रहे प्रेम चोपड़ा, दामाद शरमन जोशी ने इंस्टाग्राम पर एक्टर का दिया हेल्थ अपडेट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 01:28 PM (IST)

बाॅलीवुड डेस्क : बॉलीवुड के वरिष्ठ और दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा हाल ही में अपनी तबीयत को लेकर चर्चा में रहे। 90 वर्षीय अभिनेता को 8 नवंबर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें हार्ट से जुड़ी गंभीर एवं जानलेवा समस्या एओर्टिक स्टेनोसिस (Aortic Stenosis) का सामना करना पड़ रहा था। डॉक्टरों ने बिना ओपन हार्ट सर्जरी के TAVI (Transcatheter Aortic Valve Implantation) प्रक्रिया के ज़रिए उनका वाल्व सफलतापूर्वक बदल दिया। सात दिन बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें - 'महाराज मेरा झुकाव पुरुषों की ओर है, महिलाओं में नहीं...', युवक का प्रश्न सुन प्रेमानंद महाराज ने कह दी ये बड़ी बात

शरमन जोशी ने दी हेल्थ अपडेट

उनके दामाद और अभिनेता शरमन जोशी ने इंस्टाग्राम पर अपने ससुर प्रेम चोपड़ा की सेहत के बारे में अपडेट साझा करते हुए लिखा कि उनके परिवार की ओर से हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. नितिन गोखले और इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रविंदर सिंह राव का दिल से धन्यवाद। उन्होंने बताया कि डॉ. राव ने गंभीर एओर्टिक स्टेनोसिस से पीड़ित प्रेम चोपड़ा का बिना ओपन हार्ट सर्जरी के TAVI प्रक्रिया के जरिए सफल इलाज किया। अब दिग्गज अभिनेता घर लौट चुके हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sharman Joshi (@sharmanjoshi)

एओर्टिक स्टेनोसिस क्या है?

यह एक हार्ट कंडीशन है जिसमें एओर्टिक वाल्व संकरा हो जाता है। इससे दिल से शरीर में रक्त का प्रवाह रुकने लगता है, जिसके कारण सांस फूलना, सीने में दर्द और चक्कर जैसी समस्याएं होती हैं। ऐसे मामलों में TAVI एक प्रभावी और कम जोखिम वाला उपचार माना जाता है।

प्रेम चोपड़ा का फिल्मी सफर

प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर में 380 से अधिक फिल्मों में काम किया है और उन्हें हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय खलनायकों में गिना जाता है। उन्होंने 1962 की फिल्म विद्या से अपना सफर शुरू किया। छह दशकों से अधिक लंबे करियर में उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए हैं। हाल ही में वे 2024 में वेब सीरीज़ 'शोटाइम' और फिल्म 'एनिमल' में भी नजर आए थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News