मैडॉक फ़िल्म्स का दिवाली धमाका: दिनेश विज़न ला रहे हैं ‘थामा’, पहली ख़ूनी लव स्टोरी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 01:28 PM (IST)

नई दिल्ली। इस दिवाली 2025, सिनेमाघरों में धमाका करने आ रही है मैडॉक फ़िल्म्स की नई पेशकश ‘थामा’। प्रोड्यूसर दिनेश विज़न और डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार की इस फिल्म को मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली लव स्टोरी बताया जा रहा है।

स्टारकास्ट का तड़का
फिल्म में नजर आएँगे आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और परेश रावल, साथ ही फै़सल मलिक और गीता अग्रवाल भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देंगे।

सुबह 11:11 बजे रिलीज़ हुई पहली झलक
आज सुबह 11:11 बजे, मैडॉक फ़िल्म्स ने ‘थामा’ का पहला टीज़र लॉन्च किया। इस झलक ने साफ कर दिया है कि यह कहानी हॉरर और रोमांस का ऐसा मेल होगी जो बॉलीवुड में पहले कभी नहीं देखा गया।

‘स्त्री’, ‘मुंज़्या’ और ‘भेड़िया’ की टीम से जुड़ी उम्मीदें
दिनेश विज़न पहले ही स्त्री, मुंज़्या और भेड़िया जैसी हिट फिल्मों से इस जॉनर को नया मुकाम दे चुके हैं। अब ‘थामा’ को लेकर दर्शकों में उत्सुकता चरम पर है।

ख़ूनी प्यार की कहानी}
फिल्म का टैगलाइन है – “डर कभी इतना ताक़तवर नहीं था, और प्यार कभी इतना BLOODY नहीं था!”
यानी दर्शकों को इस दिवाली एक जंगली, जानलेवा और रोमांचक सिनेमाई अनुभव मिलने वाला है।

रिलीज़ और टीज़र डेट
‘थामा’ इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का टीज़र 29 अगस्त को बड़े परदे पर, ‘परम सुंदरी’ के साथ रिलीज़ किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News