नई मोहब्बत, नया सफर: आज से शुरू हो रही है ‘माना के हम यार नहीं’ की कहानी!
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 10:20 AM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्टार प्लस ने हमेशा से एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी खास जगह बनाई है। सालों से इस चैनल ने ऐसे आइकॉनिक शोज़ दिए हैं, जिनके किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में ज़िंदा हैं। प्यार, ड्रामा और रियलिटी जैसे हर जॉनर में यादगार कहानियां देने वाला स्टार प्लस अब एक बार फिर अपनी उसी शानदार परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। ऐसे में चैनल आज लेकर आ रहा है अपना नया शो ‘माना के हम यार नहीं’, जो आज से स्टार प्लस पर शुरू हो रहा है।
‘माना के हम यार नहीं’ की कहानी मंजीत मक्कड़ (कृष्णा) और खुशी (दिव्या पाटिल) के इर्द-गिर्द घूमती है। मंजीत एक चालाक कॉनमैन है, जो पैसों के लिए किसी भी किरदार में आसानी से ढल जाता है, जबकि खुशी एक मेहनती लड़की है, जो कपड़े प्रेस करके अपनी रोज़ी-रोटी कमाती है। किस्मत तब करवट लेती है जब एक कॉन्ट्रैक्ट मैरिज दोनों को जोड़ देती है। इसके बाद शुरू होती है एक ऐसी इमोशनल और ड्रामेटिक जर्नी, जिसमें ज़िंदगी के असली संघर्ष और दिल को छू जाने वाले रिश्तों की झलक देखने को मिलती है।
ये नई कहानी स्टार प्लस के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है, जो रोमांस और ड्रामा को एक ऐसे अंदाज़ में पेश करती है, जो दर्शकों को बांधे रखेगी। अपने अनोखे नैरेटिव स्टाइल और रियलिस्टिक कहानी कहने के तरीके के साथ, यह शो टीवी पर एक नई ताज़गी लेकर आया है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कृष्णा और खुशी की ये इमोशनल जर्नी कैसे आगे बढ़ती है और उनके रिश्ते कौन-कौन से मोड़ लेते हैं।
देखिए ‘माना के हम यार नहीं’ आज से, हर सोमवार से रविवार शाम 7 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर!
