Interview: टाइटल, कहानी दोनों दमदार थे, ऐसा किरदार मैंने अपने करियर में नहीं किया: राजकुमार राव
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 05:04 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'स्त्री 2' से धूम मचाने के बाद राजकुमार राव अब अपनी नई फिल्म 'मालिक' लेकर आए हैं जो 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। पुलकित के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक ऐसे युवा की कहानी है, जो एक मजबूर पिता का बेटा होते हुए भी अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करता है। फिल्म के बारे में राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर ने पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स, जगबाणी और हिंद समाचार से खास बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश:
राजकुमार राव
सवाल: मालिक जैसा पावरफुल टाइटल और किरदार आपको कैसे मिला?
टाइटल और कहानी दोनों ही दमदार थे। मुझे कुछ यूनिक करना था और उसी समय ‘मालिक’ मेरे पास आई। पुलकित इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे जो मेरे अच्छे दोस्त हैं और बेहद टैलेंटेड भी हैं। इसलिए मुझे लगा ये एक बेहतरीन अनुभव होगा।
सवाल: इस फिल्म में आपका किरदार बाकी फिल्मों से कितना मिलता है?
इस फिल्म में किरदार बहुत अलग है बाकी फिल्मों के किरदार काफी अलग हैं उनकी जर्नी बहुत अलग है। मालिक का सफर काफी अलग है जो एक मजबूर पिता का बेटा होता है जिसे मालिक बनना होता है और वो बनता है। इससे पहले मैंने ऐसा कुछ अपने करियर में किया नहीं है। इस किरदार के लिए मैंने पूरी अलग तरह से तैयारी की थी जो मेरे कैरेक्टर की डिमांड थी।
सवाल: इंडस्ट्री के बाहर से आकर इस मुकाम तक पहुंचना कितना मुश्किल था?
बहुत मुश्किल था। सबसे कठिन काम पहली फिल्म पाना होता है। आप आउटसाइडर हो तो कोई गाइड करने वाला नहीं होता है कि कौन सी फिल्म लेनी है कौन सी नहीं लेनी है। कई बार ऐसा हुआ कि फिल्म साइन कर ली लेकिन बाद में पता चला कि किसी और को ले लिया गया है। लेकिन मैं बहुत पर्सनल चीज़ों को दिल पर नहीं लेता जब तक वो वाकई बहुत निजी न हो। लेकिन मुझे मेरी जनता का इतना प्यार मिला जो सबसे ज्यादा जरूरी होता है और वही मुझे चाहिए।
सवाल: आपके जीवन में आपकी पत्नी पत्रलेखा का क्या रोल है?
पत्रलेखा का मेरे जीवन में बहुत बड़ा रोल है वो मेरे लिए सब कुछ हैं और मैं जब भी कुछ अच्छा होता है तो मैं उन्हें बताता हूं अगर कुछ और भी होता है तो मैं उन्हें ही सबसे पहले बताता हूं। वो मेरी जिंदगी का एक बेहद अहम हिस्सा हैं जिनसे में बहुत प्यार करता हूं।
मानुषी छिल्लर
सवाल: आपके लिए ये रोल एक ग्राफिक और इंटेंस कैरेक्टर है। पहला रिएक्शन क्या था जब आपने स्क्रिप्ट पढ़ी?
एक एक्ट्रेस और एक दर्शक दोनों नजरिए से देखा जाए तो यह किरदार बहुत खास है। राजकुमार जैसे शानदार एक्टर के साथ काम करना और सेट पर उनकी तैयारी को देखना मेरे लिए सीखने जैसा था। वो सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि आस-पास के हर इंसान का भी ध्यान रखते हैं। उन्होंने मुझे काफी सहज महसूस करवाया।
सवाल: अपने किरदार के बारे में बताइए थोड़ा?
मेरे किरदार का नाम शालिनी है जो एक छोटे शहर की साधारण लड़की है और काफी हिम्मत वाली लड़की है जो मालिक के जीवन में सपोर्टर का रोल अदा करती है। मालिक भी एक हिम्मती इंसान हैं जिनकी एक कियोटिक दुनिया है लेकिन उससे अलग उनकी एक दुनिया शालिनी के साथ है।
सवाल: सेट पर पहला दिन कैसा था? क्या नर्वस थीं आप?
बिल्कुल! मैं काफी नर्वस थी क्योंकि ये मेरे लिए एक बहुत बड़ी फिल्म है। मैं सोचती थी कि क्या मैं जज की जाऊंगी? लेकिन सेट पर सभी बहुत मददगार और सीनियर एक्टर्स काफी सपोर्टिव थे। वो मुझे फीडबैक देते थे और यह मेरे लिए बहुत मूल्यवान था। इन सब में पुलकित ने हर मोड़ पर मेरी मदद की और मुझे समाझाया। सभी के अपने किरदार है जिन्हें उन्होंने बड़े यूनिक तरीके से प्ले किया है।
सवाल: मिस वर्ल्ड से लेकर मेडिकल स्टूडेंट और अब एक्ट्रेस तो इस सफर में आपने क्या सबसे ज़्यादा सीखा?
मिस वर्ल्ड का अनुभव अलग था लेकिन जब मैं अभिनय में आई तो मुझे बहुत कुछ अनलर्न करना पड़ा। यहां हर दिन नया है और हर रोल अलग है। मुझे लगता है ये जर्नी एक स्टूडेंट वाली भावना के साथ ही चलती है हर दिन कुछ सीखना। मैं चाहुंगी कि मैं और अच्छा काम कर पाऊं और नया कुछ सीखती रहूं।