राजकुमार राव ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगाई बड़ी छलांग, किया इतना कलेक्शन

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 01:30 PM (IST)

नई दिल्ली। राजकुमार राव की मालिक ने अपनी दमदार दौड़ जारी रखते हुए शनिवार को शानदार उछाल दर्ज किया और ₹5.45 करोड़ नेट का प्रभावशाली कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म महज दो दिनों में ₹9.47 करोड़ नेट तक पहुंच चुकी है।

यह एक्शन से भरपूर गैंगस्टर ड्रामा अपनी रिलीज़ के बाद से ही सुर्खियों में है। दर्शक राजकुमार राव के करियर की सबसे डार्क और निर्दयी भूमिका की जमकर सराहना कर रहे हैं, ऐसा अवतार जो उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया। मजबूत वर्ड ऑफ माउथ और लगातार बढ़ती दर्शक संख्या के साथ मालिक इस साल की सबसे चर्चित एक्शन थ्रिलर्स में से एक बनने की ओर बढ़ रही है।

मालिक 80 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित एक तीखी और कच्ची कहानी है - महत्वाकांक्षा, ताकत और अस्तित्व की जंग। इस फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है, जिन्हें उनकी हार्ड-हिटिंग थ्रिलर्स और इमोशनल ड्रामाज के लिए जाना जाता है। इसे कुमार तौरानी ने टिप्स फिल्म्स के बैनर तले और जय शेवकर्मानी ने नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। मालिक इस वक्त सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News