लोकाह: चैप्टर वन- चंद्रा ने रचा इतिहास, दुलकर सलमान की बनी वैश्विक हिट
punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुलकर सलमान की वेफेयरर फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘लोकाह: चैप्टर वन – चंद्रा’को दुनियाभर के दर्शकों ने पूरे दिल से अपनाया है। यह वेफेयरर फिल्म्स की सातवीं फिल्म है। वैश्विक स्तर को ध्यान में रखकर बनाई गई इस मलयालम फिल्म ने केरल की सीमाओं से बाहर भी खूब प्रशंसा बटोरी है। सराहना केवल फिल्म को ही नहीं, बल्कि दुलकर सलमान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी को भी मिल रही है, जिन्होंने इतनी दूरदर्शी सोच दिखाई।
तकनीकी दृष्टि से बेहतरीन फिल्म बनाने के साथ-साथ एक महिला पात्र को इतने बड़े कैनवास पर कहानी का केंद्र बनाने का साहस मलयालम सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया। इसे मलयालम फिल्म निर्माता का अब तक का सबसे साहसिक और दूरगामी निर्णय कहा जा सकता है। इसके साथ ही एक नया सुपरहीरो सिनेमैटिक यूनिवर्स शुरू हुआ है, जिसने वेफेयरर फिल्म्स को मलयालम सिनेमा को सीमाओं से बाहर ले जाने वाला उत्प्रेरक बना दिया है। पहले भी यह बैनर बेहतरीन फिल्मों का तोहफ़ा देता आया है, लेकिन ‘लोकाह’ के साथ इसने उद्योग में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है। दुलकर सलमान का यह साहसिक कदम भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है। बतौर अभिनेता ही नहीं, बल्कि निर्माता के रूप में भी उनका योगदान लंबे समय तक याद किया जाएगा।
निर्देशक और लेखक डॉमिनिक अरुण का नाम भी विशेष उल्लेख के योग्य है। उन्होंने फिल्म की कल्पना और निष्पादन को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। सिनेमैटोग्राफर निमिष रवि ने ऐसे अद्भुत दृश्य रचे हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि यह मलयालम फिल्म है। प्रोडक्शन डिज़ाइनर बैंगलन और आर्ट डायरेक्टर जितु सेबस्टियन ने जिस जादुई और रहस्यमय दुनिया का निर्माण किया, वह काबिले-तारीफ है। संगीतकार जेक्स बिजॉय को उनके रोमांचक और भावनात्मक बैकग्राउंड स्कोर के लिए सराहा जा रहा है। एडिटर चमन चाको की सटीक एडिटिंग और यैनिक बेन की धमाकेदार एक्शन कोरियोग्राफी फिल्म की खासियत बन गई है।
फिल्म को केरल के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। शीर्षक भूमिका निभाने वाली कल्याणी प्रियदर्शन को उनके दमदार अभिनय के लिए खूब सराहना मिल रही है। उनके साथ नसलेन, सैंडी, चंदू सलीम कुमार, अरुण कुरियन, विजय राघवन, सारथ सभा** और कई गेस्ट कलाकारों ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा है। मल्टी-पार्ट सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली कड़ी के रूप में ‘लोकाह’ ने दर्शकों के दिलों में मजबूत नींव रख दी।