कृति सेनन ने धनुष के साथ ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और काम के अनुभव के बारे में की खुलकर बात
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 03:38 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जैसे ही ए. आर. रहमान का तेरे इश्क में एल्बम लगातार ट्रेंड कर रहा है और ट्रेलर को जबरदस्त सराहना मिल रही है, फिल्म को लेकर उत्साह अपनी चरम सीमा पर है। दर्शक धनुष और कृति की केमिस्ट्री को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं, और उनकी नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी रिलीज़ से पहले ही एक बड़ा आकर्षण बन चुकी है। इसी बढ़ती उत्सुकता के बीच, कृति ने धनुष के साथ अपने काम के अनुभव पर खुलकर बात की और बताया कि कैसे उनकी मजबूत क्रिएटिव ट्यूनिंग ने फिल्म के कई यादगार पलों को आकार दिया।
धनुष के साथ काम करने के अपने अनुभव पर बात करते हुए कृति कहती हैं, मुझे लगता है धनुष एक इनक्रेडिबल एक्टर हैं। मैं हमेशा से उनकी प्रतिभा और उनके कारीगरी की प्रशंसक रही हूं। मुझे लगता है कि उनका अपने क्राफ्ट पर बहुत मजबूत पकड़ है। वो बहुत न्यूएंस्ड हैं; उन्होंने कई फिल्में डायरेक्ट भी की हैं और उनके पास सीन को समझने और स्क्रीन पर कैसे ट्रांसलेट होगा, इसका एक गहरा अनुभव है। वो अपने किरदार में कई लेयर्स जोड़ते हैं और मैं उनके साथ काम करने को लेकर बहुत एक्साइटेड थी। मुझे पता था कि मेरे साथ एक ऐसा एक्टर होगा जिससे मैं सच में फीड ऑफ कर सकूंगी… और बिल्कुल ऐसा ही हुआ। हम पहले कभी मिले भी नहीं थे, और फिल्म में भी एक समय पर शंकर और मुक्ति नहीं मिले होते, तो वह भी अच्छे से वर्क आउट हुआ!
उनके ऑन-स्क्रीन डायनामिक और परफॉर्मेंस के क्रिएटिव प्रोसेस पर बात करते हुए वह आगे कहती हैं, “हमारे पास कुछ बहुत इंटेंस सीन हैं, कई लंबे सीन हैं जो तभी सही से ट्रांसलेट होते हैं जब हम एक-दूसरे से फीड ऑफ करते हैं। वह एक बहुत कोलैबोरेटिव और बहुत मददगार एक्टर हैं। मुझे लगता है कि हमने मिलकर कुछ वाकई जादुई पल बनाए हैं और हम दोनों ने सीन करते समय उसे महसूस भी किया। दोनों एक-दूसरे को देखते थे और कहते थे, ‘ये अच्छा सीन था!’ उनके साथ काम करके मुझे बहुत मज़ा आया और उम्मीद है कि हम आगे भी साथ में बहुत काम करें।”
जैसे ही दर्शक शंकर और मुक्ति की गहरी केमिस्ट्री और दमदार संवादों का इंतजार कर रहे हैं, तेरे इश्क में साल की सबसे दिलचस्प फिल्मों में से एक बनने की ओर बढ़ रही है।
