अमिताभ बच्चन ने बताया, क्यों हैं उन्हें अनुभव सिंह बस्सी पर नाज़

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 10:53 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हंसी से भरपूर शाम के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 लेकर आ रहा है एक खास कॉमेडी स्पेशल एपिसोड। इस एपिसोड में देश के कुछ सबसे मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियंस अनुभव सिंह बस्सी, रवि गुप्ता, अभिषेक उपमन्यु और हर्ष गुर्जराल नज़र आएंगे। इस खास एपिसोड में दर्शक देखेंगे अनुभव सिंह बस्सी और महानायक अमिताभ बच्चन के बीच एक मजेदार और दिलचस्प बातचीत।
 
बस्सी बताते हैं कि उन्हें अपने और महानायक अमिताभ बच्चन के बीच कई समानताएं दिखाई देती हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “हम दोनों के नाम के शुरुआती अक्षर ‘AB’ हैं, मैंने भी एक फिल्म में काम किया है, तो मैं खुद को आपकी तरह एक्टर कह सकता हूं, और मैंने भी आपके कॉलेज किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली से पढ़ाई की है।” इस पर अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए गर्व से जवाब दिया।

बस्सी ने अपने हॉस्टल के दिनों का एक मज़ेदार किस्सा भी साझा किया। उन्होंने कहा, “लड़के मेरे साथ मज़ाक करते थे। वो मुझसे कहते थे कि किसी भी कमरे के बाहर जाकर आपका मशहूर डायलॉग ‘हें!’ बोलो, तब दरवाज़ा खुलेगा। मैंने ये कई बार किया भी।”
 
इस एपिसोड में रवि गुप्ता, अभिषेक उपमन्यु और हर्ष गुर्जराल भी अपने शुरुआती कॉमेडी दिनों के मज़ेदार किस्से साझा करते हैं। वे बताते हैं कि जब उन्होंने कॉमेडी को करियर बनाया तो उनके परिवारों की क्या प्रतिक्रिया थी, और टीवी पर जिन्हें देखकर बड़े हुए, उस महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठना कैसा महसूस हुआ।

इस मज़ेदार एपिसोड को देखना न भूलें, जो 14 नवंबर 2025 को रात 9 बजे सिर्फ़ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनीलिव पर प्रसारित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat