तापसी पन्नू ने अपनी सिंपल वेडिंग को जानें कैसे बनाया खास, किया है दिल छू लेने वाला काम!
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्ली। बॉलीवुड की बड़ी शादियों की दुनिया में, तापसी पन्नू ने पूरी तरह से उल्टा रास्ता अपनाया और अपनी शर्तों पर शादी की। तापसी पन्नू ने पिछले साल मार्च में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बोई से उदयपुर में शादी की, और अपनी शादी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा। तापसी की शादी की न कोई तस्वीरें लीक हुईं न कोई बड़ी घोषणाएं, बल्कि तापसी ने बस अपने खास दोस्तों और परिवार के साथ एक साधारण सी खुशी का पल एंजॉय किया।
अब, जब ये जोड़ी अपनी पहली सालगिरह मनाने के लिए तैयार हो रही है, तो शादी से जुड़ी एक प्यारी सी बात सामने आई है, जो तापसी के मूल्यों के बारे में बहुत कुछ कहती है।तापसी और मैथियास ने अपनी शादी में आम तोहफों की जगह अपने मेहमानों से एक खास अनुरोध किया था। उन्होंने उनसे प्रोजेक्ट नन्ही कली के लिए अपना सहयोग देने को कहा, जो एक पहल है जिसमें तापसी पिछले पांच सालों से जुड़ी हुई हैं।
हमने RJ अभिलाश से बात की, जो अभिनेता के करीबी दोस्त हैं, और उन्होंने हमें इस बारे में एक हल्की-फुल्की बातचीत के दौरान बताया, "हम सभी जानते हैं कि तापसी जिन लड़कियों की मदद करती हैं, उन्हें वो 'तापसी के बच्चे' कहकर बुलाती हैं, क्योंकि वो हमेशा बड़ी खुशी से उनके माइलस्टोन और सफलता को अपनी खुद की जीत की तरह शेयर करती हैं। जहां तक मुझे लगता है, तापसी और बोई के पास दुनिया भर की बेहतरीन चीज़ें होंगी। तो मुझे खुशी है कि शादी के आम तोहफे की बजाय, हम नन्ही कली की लड़कियों को उनकी शादी में शामिल कर पाए और उनके लक्ष्य में थोड़ा योगदान दे सके। इसके अलावा और कुछ भी इस जश्न के लायक नहीं था!"
शीता मेहता, ट्रस्टी और कार्यकारी निदेशक, के.सी. महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट (जिसका हिस्सा है प्रोजेक्ट नन्ही कली) ने तापसी के लंबे समय से चल रहे समर्थन और शादी में कपल के कदम को सराहा। उन्होंने कहा, "तापसी और मैथियस का प्रोजेक्ट नन्ही कली के साथ लड़कियों की शिक्षा के प्रति समर्पण लगातार और सार्थक कार्रवाई की ताकत को दर्शाता है। 2020 से, उनके 100 युवा लड़कियों के लिए समर्थन ने बदलाव की लहरें उत्पन्न की हैं - जो सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच नहीं, बल्कि बड़े सपने देखने की स्वतंत्रता भी है। तापसी की भागीदारी को खास बनाने वाली बात यह है कि उन्हें यह समझ है कि असली बदलाव तब होता है जब हम सच्चे दिल से शामिल होते हैं, सक्रिय रहते हैं, और हर लड़की की क्षमता में विश्वास बनाए रखते हैं।"
तापसी पिछले पांच साल से नन्ही कली को अपना समर्थन दे रही हैं, और 100 लड़कियों की पढ़ाई का खर्च उठा रही हैं। वो ऐसी इंसान हैं जो सुर्खियों से ज्यादा अपने काम पर विश्वास रखती है, ये कदम बस यही बताता है कि वो असल में कैसी इंसान हैं, जो कैमरे के सामने से कहीं ज्यादा अपनी कड़ी मेहनत और नेक कामों में यकीन रखती हैं।