‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग़’ का 13 सितंबर से स्टार गोल्ड पर वर्ल्ड टीवी प्रीमियर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस सितंबर दर्शकों को मिलेगा साहस और सच्चाई का एक अनकहा अध्याय देखने का मौका। स्टार गोल्ड लेकर आ रहा है धर्मा प्रोडक्शंस की ऐतिहासिक फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग़’। यह फिल्म शनिवार, 13 सितंबर, रात 8 बजे वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के रूप में प्रसारित की जाएगी।
यह फिल्म भारत की आज़ादी की लड़ाई के उस अहम अध्याय को सामने लाती है, जो अक्सर इतिहास की किताबों में दबा रह गया – 1919 का जलियांवाला बाग़ नरसंहार और उसकी सच्चाई को उजागर करने वाली कानूनी लड़ाई। फिल्म असल घटनाओं से प्रेरित है और रघु पलट व पुष्पा पलट की किताब ‘The Case That Shook the Empire’ पर आधारित है।
दमदार स्टारकास्ट और निर्देशन
फिल्म में अक्षय कुमार ने वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत से टक्कर लेकर जलियांवाला बाग़ की हकीकत दुनिया के सामने रखी। आर. माधवन ने नेविल मैककिनली का किरदार निभाया है, जो ब्रिटिश सोच और सत्ता का प्रतीक है। अनन्या पांडे दिलरीत गिल के रूप में दिखाई देंगी, जो उस दौर की युवा पीढ़ी का चेहरा और सच्चाई की आवाज़ बनी। फिल्म का निर्देशन किया है करन सिंह त्यागी ने, जो खुद भी पहले वकील रह चुके हैं।
सितारों की बातें
अक्षय कुमार ने कहा, “सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाना मेरे करियर के सबसे खास अनुभवों में से एक रहा। उनकी कहानी साबित करती है कि हिम्मत केवल युद्ध के मैदान में नहीं, बल्कि सच्चाई और न्याय की लड़ाई में भी दिखाई जाती है। मुझे खुशी है कि अब यह अनकही कहानी टीवी पर देश के हर घर तक पहुंचेगी।”
आर. माधवन ने कहा, “नेविल मैककिनली का किरदार निभाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था। उनकी सोच और संघर्ष को दिखाना आसान नहीं था, लेकिन इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। दर्शक जलियांवाला बाग़ की सच्चाई को जानेंगे, जो अब तक बहुत कम लोगों को पता थी।”
अनन्या पांडे ने कहा, “दिलरीत गिल का किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात थी। वह उस दौर की युवा पीढ़ी का प्रतीक है, जो सच्चाई को सबसे ऊपर मानती थी। इस फिल्म से जुड़कर मुझे गर्व हुआ और उम्मीद है कि दर्शक, खासकर युवा, इसे देखकर प्रेरित होंगे।”
करण जौहर ने कहा, “केसरी चैप्टर 2 को बनाना धर्मा प्रोडक्शंस के लिए गर्व का विषय रहा। यह कहानी भारत की आज़ादी के लिए लड़ी गई सबसे महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाइयों में से एक है। हमें पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।”
निर्देशक करन सिंह त्यागी ने कहा, “सी. शंकरन नायर के साहस और जलियांवाला बाग़ की सच्चाई को उजागर करने की उनकी लड़ाई ने मुझे बहुत प्रभावित किया। यह सिर्फ एक ऐतिहासिक घटना नहीं थी, बल्कि आज़ादी की लड़ाई को दिशा देने वाला एक अहम पल था। इस फिल्म के ज़रिए मेरा मकसद था कि लोग उनकी हिम्मत और सच्चाई की इस लड़ाई को जानें।”
कब और कहाँ देखें
तो तैयार हो जाइए इस सितंबर साहस और बलिदान की कहानी देखने के लिए। ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग़’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर शनिवार, 13 सितंबर, रात 8 बजे, सिर्फ स्टार गोल्ड पर।