ग्लोबल डिमांड पर होम्बले फिल्म्स की कंतारा: चैप्टर 1 स्पैनिश और इंग्लिश में इंटरनेशनल ऑडियंस के लिए होगी रिलीज!

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। होम्बले फिल्म्स की कंतारा जब साल 2022 में रिलीज हुई थी। तब यह  फिल्म सबसे बड़ी स्लीपर हिट बनकर सामने आई, जिसने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता था बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई अपने नाम की थी। साथ ही इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड्स में भी अपनी छाप छोड़ी, ऐसे में बतौर बेस्ट एक्टर ऋषभ शेट्टी ने अवॉर्ड अपने नाम किया। फिल्म की जबरदस्त सफलता ने दुनिया भर में ऐसी नींव रखी कि अब इसका प्रीक्वल कंतारा: चैप्टर 1 तैयार हो रहा है। कहना होगा कि ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा इंतज़ार की जाने वाली रिलीज में से एक बन गई है। इसे सबसे बड़ी आने वाली पैन-इंडिया फिल्म माना जा रहा है और इसके एलान के बाद से ही जबरदस्त चर्चा बनी हुई है। कंतारा की दुनिया भर में सफलता के बाद अब इसका प्रीक्वल बड़े इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज होकर पूरी दुनिया में असर डालने के लिए तैयार है।

फिल्म कंतारा ने न सिर्फ भारतीय प्रवासियों पर अपनी छाप छोड़ी, बल्कि उन देशों के फिल्म लवर्स के साथ भी गहराई से जुड़ी जिनके सांस्कृतिक संबंध भारत से मिलते जुलते हैं। मेक्सिको, कोलंबिया, अर्जेंटीना, चिली, वेनेजुएला और दूसरे देशों के दर्शक 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म की सांस्कृतिक थीम से बहुत ज़्यादा जुड़ पाए। इन देशों के गैर-प्रवासी दर्शकों के एक बड़े वर्ग ने भी 'कंतारा' को अपनाया और इसके मजबूर फैंस बन गए।

इसके अलावा, दुनिया भर में शानदार सिनेमा की तारीफ करने वाले कई देशों में, 2022 की इस फिल्म को इसकी अनोखी कहानी के लिए बहुत प्यार मिला है। अब इसी मांग को देखते हुए, फिल्म मेकर ने इसे स्पेनिश और अंग्रेजी में डब करके दुनिया भर के कई देशों में रिलीज करने का फैसला किया है।

होम्बले फिल्म्स की 'कंतारा: चैप्टर 1' उनकी सबसे एंबिशियस प्रोजेक्ट्स में से एक है। इसके क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप, और प्रोडक्शन डिजाइनर विनेश बांग्लान शामिल हैं, जिन्होंने फ़िल्म के दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है।

इसके अलावा, होम्बले फिल्म्स 2022 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की विरासत को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मेकर्स ने 'कंतारा: चैप्टर 1' के लिए नेशनल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट के साथ एक बड़ा वॉर सीक्वेंस तैयार किया है, जिसमें 500 से ज़्यादा कुशल फाइटर्स और 3,000 लोग शामिल हैं। यह सीक्वेंस 25 एकड़ में फैले एक पूरे शहर में, ऊबड़-खाबड़ इलाके में 45-50 दिनों के दौरान फिल्माया गया था, जो इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े सीक्वेंसेज में से एक बनाता है।

यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी। यह अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हुए भी अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुँचेगी।

फिल्म 'कंताराः चैप्टर 1' के साथ, होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ा रही है। यह फिल्म लोककथाओं, आस्था और सिनेमा की शानदार कारीगरी का जश्न मनाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News