सलमान खान के साथ बजरंगी भाईजान के सीक्वल पर बोले कबीर खान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्ली। सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही फिल्ममेकर कबीर खान के साथ फिर से काम कर सकते हैं, क्योंकि दोनों कई प्रोजेक्ट्स पर बातचीत कर रहे हैं, जिसमें 2015 की उनकी सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान का बहुप्रतीक्षित सीक्वल भी शामिल है। दोनों इससे पहले एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट में साथ काम कर चुके हैं और अब भी एक-दूसरे के संपर्क में हैं। साथ ही, दोनों ऐसे स्क्रिप्ट्स पर बात कर रहे हैं, जो उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर एक साथ ला सकती हैं।

कबीर खान ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा, "मैं अब भी हर उस एक्टर के संपर्क में हूं, जिसके साथ मैंने पहले काम किया है। सलमान और मैंने तीन फिल्मों में साथ काम किया है और हम हमेशा नए आइडिया पर बात करते रहते हैं। मैं जरूर सलमान के साथ फिर से काम करना चाहूंगा, लेकिन वो कहानी और स्क्रिप्ट सही होनी चाहिए। हम सिर्फ इंडस्ट्री में ऐलान या चर्चा के लिए साथ नहीं आना चाहते। वो कहानी ऐसी होनी चाहिए, जो हम दोनों को पसंद आए।”

उन्होंने आगे कहा, "हम पिछले कुछ समय से कई कहानियों पर लगातार बात कर रहे हैं। अगर इनमें से कोई एक सही बैठ गई, तो हो सकता है वही मेरी अगली फिल्म का ऐलान हो," उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा।

सबसे ज्यादा चर्चा में जिसकी उम्मीद है, वो है बजरंगी भाईजान 2, 2015 की सुपरहिट फिल्म का दूसरा भाग, जो सलमान खान के करियर की सबसे पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के सीक्वल की बातें कई सालों से हो रही हैं, लेकिन कबीर खान ने कहा कि टीम इस पर सोच-समझकर काम कर रही है।

कबीर ने कहा, "बजरंगी भाईजान 2 को लेकर कुछ हलचल जरूर है। हमने इस पर बात की है। आज के समय में जब हर फिल्म सीरीज अच्छा कर रही है, तो हम इस मामले में थोड़ा संभलकर काम कर रहे हैं, क्योंकि हम सिर्फ नाम के लिए बीते बीस साल की सबसे पसंद की जाने वाली फिल्म का सीक्वल नहीं बनाना चाहते। सलमान और मैं दोनों इस बात पर एकदम एकमत हैं कि हमें ऐसी कहानी चाहिए, जो बजरंगी भाईजान जितनी ही दिलचस्प हो।"

कबीर, जो पहले भी बिना सोचे समझे फिल्म सीरीज बनाने के खिलाफ अपनी बात रख चुके हैं, ने कहा कि बजरंगी भाईजान इससे अलग हो सकता है। उन्होंने कहा, "हम पहली फिल्म की पहचान का फायदा उठाने के लिए कोई फिल्म नहीं बनाना चाहते। हम बजरंगी भाईजान जैसी खूबसूरत फिल्म की पहचान को खराब नहीं करना चाहते। अगर कोई कहानी हमें पसंद आ गई चाहे अब या एक साल बाद, तो हम जरूर बजरंगी भाईजान 2 बनाएंगे।"

उन्होंने कहा, "अपने पूरे करियर में मैंने कभी सीक्वल बनाने का रास्ता नहीं अपनाया, लेकिन मुझे पता है कि बजरंगी भाईजान 2 से दर्शकों को कितनी खुशी मिल सकती है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं इसे जरूर डायरेक्ट करना चाहूंगा, लेकिन सही वजह से, गलत वजह से नहीं। मैं इसे सिर्फ कमाई के लिए नहीं करना चाहता, बल्कि बजरंगी भाईजान जैसी यादगार फिल्म की पहचान को बनाए रखने के लिए करना चाहता हूं।"

सलमान खान की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में बड़ी और दमदार कमर्शियल फिल्में शामिल हैं, जैसे उनकी अगली और काफी चर्चा में बनी वॉर ड्रामा बैटल ऑफ गलवान, जिसका पहला लुक आते ही लोगों में दिलचस्पी बढ़ गई है। ऐसे में अगर सलमान की कबीर खान के साथ फिर से जोड़ी बनती है, खासकर बजरंगी भाईजान 2 को लेकर, तो ये उनके पहले साथ किए काम जैसा इमोशनल कहानी वाला बदलाव भी ला सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News