तीन फिल्मों में बदला जज त्रिपाठी का सफर, पेशेवर पहचान से आगे दिखी इंसानियत की झलक

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 02:13 PM (IST)

नई दिल्ली। अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज के बाद से ही दर्शकों का दिल जीत रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में भी जबरदस्त ग्रोथ दिखाई। फिल्म में हर किरदार काफी मजेदार है लेकिन एक किरदार है जिसने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है जज सुंदरलाल त्रिपाठी।

पहली फिल्म में सिर्फ एक जज
जॉली एलएलबी सीरीज की पहली फिल्म में जज सुंदरलाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) एक सख्त मगर व्यावसायिक न्यायाधीश के रूप में सामने आते हैं। कोर्टरूम में उनकी सटीक टिप्पणियां और चुटीले संवादों ने उन्हें यादगार बना दिया था, लेकिन उस वक्त तक वो केवल कोर्ट के भीतर तक ही सीमित थे।

दूसरे भाग में मिली झलक निजी जीवन की
जॉली एलएलबी 2 में जज त्रिपाठी के किरदार में एक नई परत जुड़ती है। दर्शकों को पहली बार उनके पारिवारिक जीवन की झलक मिलती है, खासकर उनकी बेटी की शादी के दृश्य में। इस छोटे लेकिन भावुक मोड़ ने उनके कैरेक्टर को मानवीय बना दिया—एक ऐसा शख्स जो सिर्फ जज नहीं, बल्कि एक पिता भी है।

तीसरे भाग में पूरी तरह खुला उनका व्यक्तित्व
जॉली एलएलबी 3 में जज सुंदरलाल त्रिपाठी का किरदार अब केवल कोर्टरूम तक सीमित नहीं रहता। उनके संवादों, फैसलों और भावनात्मक क्षणों के ज़रिए अब वो दर्शकों के सामने एक पूरा इंसान बनकर उभरते हैं। उनके किरदार में अब आत्ममंथन, मूल्यांकन और जीवन के प्रति समझदारी का मेल है। यह ट्रांसफॉर्मेशन इस बात का संकेत है कि कोई भी इंसान धीरे-धीरे खुलता है। पहले सिर्फ एक भूमिका में, फिर उसकी गहराइयों के साथ।

तीसरी किश्त में पुराने चेहरों की वापसी
इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर और अमृता राव जैसे सितारों ने अपने पुराने किरदारों में वापसी की है। खास बात यह है कि अमृता राव ने करीब छह साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News