मंशा टोटला की फिल्म ''JINX'' वेनिस के Reply AI Film Festival में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्ली। फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर, मंशा टोटला की नई शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'JINX' एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो गई है। मंशा की यह फिल्म इटली के वेनिस में आयोजित प्रतिष्ठित ‘Reply AI Film Festival’ के शीर्ष 12 फाइनलिस्ट फिल्मों में सम्मिलित हो गई है। AI टेक्नोलॉजी के जरिए इनोवेटिव कहानी कहने का जश्न मनाने वाले इस अनूठे फिल्म फेस्टिवल में इस फेस्टिवल में दुनियाभर से 5,000 से ज्यादा फिल्मों की प्रविष्टियां आई थीं। मंशा की फिल्म ‘JINX’ इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र फिल्म होगी। 

 

मंशा की फिल्म 'JINX' एक शानदार खोज है 90 वर्षीय होलोकॉस्ट से बचे हुए जिंक्स अकरकर की अनकही सच्ची कहानी की। यह फिल्म जीवन की नाजुकता को उजागर करती है और अपने अंतर्ज्ञान पर विश्वास करने के महत्व को रेखांकित भी करती है। इसके अलावा, यह युद्ध के दौरान खोए हुए सभी लोगों और उन सभी लोगों के प्रति दिल से एक श्रद्धांजलि है, जो शायद आज भी इसके कारण दुख झेल रहे हैं।  


दूसरे विश्व युद्ध को सटीक रूप से दिखाने के लिए, मंशाटोटला ने AI टेक्नोलॉजी का उपयोग करके पूरी तरह से नया युद्ध फुटेज बनाया है। AI तकनीक का उपयोग कर उन्होंने डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने में AI के एकीकरण के लिए एक नई मिसाल कायम की है।  

 

मंशा टोटला को 81वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने के लिए भी आमंत्रित किया गया है। इस फेस्टिवल में हॉलीवुड की मशहूर हस्तियां जैसे एंजेलिना जोली, ब्रैड पिट और जेना ओर्टेगा, इत्यादि भी शामिल होंगी। 
 वेनिस के रिप्लाई एआई फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म के चयन की घोषणा के बाद मंशा ने कहा, 'यह मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है कि मेरी फिल्म 'JINX' को ऐसे प्रतिष्ठित मंच पर मान्यता मिली है जो इनोवेटिव कहानी कहने और तकनीक को प्रोत्साहित करता है। मेरा लक्ष्य था कि मैं एक ऐसी कहानी प्रस्तुत करूं, जो लोगों के आत्मा से जुड़ जाए और उन्हें एक सकारात्मक अहसास दे। AI का उपयोग और पारंपरिक सिनेमा की सीमाओं को पार कर इतिहास को आधुनिक AI तकनीक के साथ मिक्स करके काम करने का यह मेरा पहला अनुभव था।। मुझे खुशी है कि मेरे प्रयास और दृष्टिकोण जूरी को अच्छी तरह समझ में आए हैं। भारत का प्रतिनिधित्व करना और वेनिस में अपनी फिल्म की प्रीमियर करना, मेरे लिए एक सपना पूरा होना है और मैं बहुत जल्द अपनी फिल्म 'JINX' को दुनिया के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूं।'

 

मंशा का रिप्लाई एआई फिल्म फेस्टिवल में फाइनलिस्ट बनना उसके करियर और भारतीय सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। इस उपलब्धि से यह पता चलता है कि वह लगातार रचनात्मक सीमाओं को चुनौती दे रही हैं और कहानी कहने के नए आयामों की खोज कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News