Jewel Thief Review: तेज दिमाग और चालाकी का मिश्रण पेश करती है सैफ अली खान और निकिता दत्ता की फिल्म, यहां पढ़ें रिव्यू
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 01:49 PM (IST)

फिल्म : ज्वेल थीफ - द हाइस्ट बिगिन्स (Jewel Thief - The Heist Begins)
कलाकार : सैफ अली खान (Saif Ali khan), जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat), निकिता दत्ता (Nikita Dutta) और कुणाल कपूर (Kunal Kapoor)
निर्देशक : कूकी गुलाटी (Kookie Gulati), रॉबी ग्रेवाल (Robby Grewal)
निर्माता : सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand), ममता आनंद (Mamta Anand)
प्लेटफॉर्म : नेटफ्लिक्स (Netflix)
रेटिंग: 3*
Jewel Thief : थ्रिलर जॉनर हमेशा से ही दर्शकों को पसन्द आता रहा है। इसी कड़ी में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता स्टारर फ़िल्म ज्वेल थीफ़ द हिस्ट बेगिंस नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। जबरदस्त सस्पेंस और एडवेंचर से भरी इस कहानी में लंबे समय बाद कुणाल कपूर भी नजर आ रहे हैं। तो आइये आज के रिव्यू में जानते हैं कैसी हैं यह नई ज्वेल थीफ़ द हिस्ट बेगिंस।
कहानी
महंगी पेंटिंग्स और बेशकीमती ज्वैलरी के माफिया की दुनिया के बीच में यह कहानी शुरू होती है। इस कहानी के चार प्रमुख किरदार हैं अडरवर्ल्ड माफिया राजन औलक (जयदीप अहलावत), तेज तर्रार ज़्वैलथीफ़ रेहान रॉय (सैफ अली ख़ान), राजन की पत्नी फराह (निकिता दत्ता) और मुंबई पुलिस का एसटीएफ आफ़िसर विक्रम पटेल (कुणाल कपूर)।
राजन औलक अंडरवर्ल्ड माफिया है लेकिन समाज में वह एक पेंटर और कला प्रेमी के रूप में जाना जाता है। उसे एक दिन पता चलता हैं कि अफ्रीका का मशहूर कोहिनूर रेडसन वर्ल्ड टूर के लिए इंडिया में प्रदर्शनी के लिए आया है। वह इस रेडसन को अपने इंटरनेशल माफिया मूसा के लिए चोरी करने का प्लान बनाता है। इस चोरी को अंजाम देने के लिए वह रेहान रॉय की फ़ैमिली को फंसाकर उसे मुंबई आने पर मजबूर करता है। बुडापेस्ट से इंडिया आने के लिए रेहान मुंबई पुलिस को मोहरा बनाता है। एक इंटरनेशनल थीफ होने के चलते रेहान अपने पिता से सारे संबंध तोड़ चुका है लेकिन रेहान को अपने पिता से बहुत लगाव होता है। राजन औलक से मिलने पर रेहान को पता चलता है, उसकी पत्नी फराह के फैमिली को फंसाकर जबरदस्ती अपने साथ रखा है।
रेडसन की चोरी का प्लान शुरू हो जाता है। राजन के खतरनाक इरादे हैं। रेहान को हर कदम पर खतरा है। एसटीएफ आफ़िसर विक्रम पटेल उसके हर प्लान पर नजरे रखा है। कोहिनूर रेडसन की चोरी क्या हो पाएगी? राजन की कैद में फराह क्या कुछ कर पाएगी, इसके लिए आपको यह फिल्म आपको देखनी पड़ेगी।
एक्टिंग
फ़िल्म में अभिनय की बात करें तो सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता ने इस शानदार थ्रिलर में अपने अभिनय से जान डाल दी है। रेहान के किरदार में सैफ अली ख़ान बहुत जबरदस्त लगे हैं। पिता के साथ इमोशनल सींस में भी वह बहुत असरदार रहे हैं। अभिनेता जयदीप अहलावत ने विलेन को एक नया स्टैंडर्ड दिया है। एसटीएफ के आफ़िसर के किरदार में कुणाल कपूर ने भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है.
इस फ़िल्म में अपने अभिनय से सबसे ज़्यादा निकिता दत्ता चौंकाती हैं। एक अभिनेत्री के रूप में उनके अभिनय में एक जबरदस्त बदलाव देखने को मिलता है। अपने परिवार को बचाने के लिए एक खूंख़ार अपराधी राजन के साथ रहने की पीड़ा उनके किरदार फराह के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। जयदीप अहलावत और सैफ अली खान जैसे सशक्त कलाकारों के बीच में उनकी परफ़ॉर्मन्स निश्चित ही उनके कैरियर में मील का पत्थर साबित होती है। 'द वेकिंग ऑफ नेशन' के बाद, निकिता दत्ता ने एक बार फिर दर्शकों को इम्प्रेस किया है। सैफ अली खान के साथ 'ज्वेल थीफ' में उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री देखने लायक है और काफी पसंद भी की जा रही है।
डायरेक्शन
निर्देशक कुक्की गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने एक क्लासिक कहानी पर शानदार सस्पेंस और एंगेजिंग फ़िल्म बनाई है। फ़िल्म काफी फास्ट है। बुडापेस्ट, मुंबई, लंदन, और इंस्तांबुल फ़िल्म की स्टोरी तेजी से कई देशों से होकर गुजरती है। फैमिली फर्स्ट की बात फिल्म में अंत तक देखने को मिलती है। फिल्म के दमदार डायलॉग सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं और डेविड लोगन का स्क्रीनप्ले दर्शकों को अंत तक बांध कर रखता है। फिल्म में विदेशों की कई खूबसूरत लोकेशंस को बढ़िया फिल्माया गया है।
क्यों देखें ?
सैफ अली खान, जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता की शानदार परफॉर्मेंस से सजी यह फ़िल्म इस हफ़्ते ओटीटी पर एक बढ़िया च्वाइस हो सकती है। तेज रफ़्तार कहानी, हर मोड़ पर रोमांच, थीम के अनुसार बैकग्राउंड म्युज़िक और प्रमुख कलाकारों की लाजवाब अदाकारी - पहली फुर्सत मे देख लें ज्वेल थीफ।