Chhorii 2 Chhorii 2 Review: बहादुर मां के किरदार में नुसरत भरूचा का प्रभावशाली अभिनय , थ्रिल के साथ हॉरर का दमदार डोज

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 01:13 PM (IST)

फिल्म- छोरी 2 (Chhorii 2)
स्टारकास्ट-  नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha), सोहा अली खान(Soha Ali Khan),गश्मीर महाजनी(Gashmeer Mahajani) और कुलदीप सरीन(Kuldeep Sareen)
निर्देशक- विशाल फुरिया (Vishal Furia)
प्लैटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)
रेटिंग- 3.5*


छोरी 2 : विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित फिल्म छोरी 2 आज यानी 11 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म साल 2021 में आई छोरी का सीक्वल है। पहले भाग में देखा गया था कि कैसे एक मां अपने अजन्मे बच्चे को बचाने के लिए लड़ती है और अंत में जीतती है। उस समय लगा था कि कहानी वहीं खत्म हो गई, लेकिन अब चार साल बाद निर्देशक ने इस डरावनी कहानी को एक नए मोड़ पर पहुंचाया है। इस बार कहानी एक मां और उसकी छोटी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें फिर से उसी खतरनाक अंधविश्वासी गांव का सामना करना पड़ता है।

कहानी
कहानी शुरू होती है साक्षी (नुसरत भरूचा) से जो अपनी बेटी इशानी के साथ शहर में रहती है। इशानी को एक अजीब सी बीमारी होती है – वह धूप में बाहर नहीं जा सकती क्योंकि उसकी त्वचा जलने लगती है। साक्षी और इशानी, समर (गश्मीर महाजनी) नामक पुलिस ऑफिसर के घर में किराए पर रहते हैं और उनके साथ एक केयरटेकर भी है।

एक दिन इशानी को अपने कमरे में एक शैतानी साया दिखाई देता है जो धीरे-धीरे उसे अपने वश में कर लेता है। इसके बाद इशानी और उसकी केयरटेकर अचानक किडनैप हो जाते हैं। पता चलता है कि उन्हें उसी गांव के सरपंच और उसके पिता राजवीर ने अगवा किया है – वही गांव जहां बेटियों को जन्म लेते ही मार दिया जाता था और उनकी आत्माएं आज भी वहां भटकती हैं।

साक्षी और समर जब इशानी को ढूंढते हुए गांव पहुंचते हैं तो साक्षी को भी किडनैप कर लिया जाता है और उसे उन काली शक्तियों के बीच ले जाया जाता है। इसी बीच दासी मां (सोहा अली खान) की एंट्री होती है जो इन काली शक्तियों की मिस्ट्री को जानती हैं। वह इशानी को एक आदिमानव ‘प्रधान’ के साथ विवाह के लिए तैयार करती हैं, अब क्या साक्षी अपनी बेटी को इन बुरी शक्तियों से बचा पाएगी? क्या इशानी अपनी मां की गोद में वापस लौट पाएगी या बन जाएगी अंधविश्वास का शिकार? यही सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

एक्टिंग
नुसरत भरूचा ने साक्षी के किरदार में शानदार अभिनय किया है। उन्होंने मां की चिंता, डर और ताकत को बखूबी दिखाया है। गश्मीर महाजनी का किरदार छोटा होते हुए भी प्रभावशाली है। सोहा अली खान ने निगेटिव रोल में जबरदस्त छाप छोड़ी है – उनकी मौजूदगी ही डर बढ़ा देती है। कुलदीप सरीन का काम भी प्रभावशाली रहा।

PunjabKesari

निर्देशन
विशाल फुरिया ने छोरी 2 को सिर्फ एक हॉरर फिल्म नहीं, बल्कि एक समाजिक मैसेज के साथ पेश किया है। फिल्म में भरपूर सस्पेंस और डरावने सीन हैं जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखते हैं। खास बात यह है कि सीक्वल होते हुए भी यह फिल्म पहले भाग से गहराई से जुड़ी हुई है – जो दर्शकों को एक पूरी जुड़ी हुई कहानी का अनुभव देती है।

कुल मिलाकर छोरी 2 एक शानदार हॉरर थ्रिलर है, जो न सिर्फ डराती है बल्कि सोचने पर मजबूर भी करती है। मां-बेटी के रिश्ते में बुनी गई यह कहानी, समाज के अंधविश्वासों पर एक करारा तमाचा है। अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो यह फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News