ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा की फिल्म ‘जटाधारा’ ने दूसरे दिन भी कायम रखा अपना दबदबा!

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 11:31 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा निर्मित तेलुगु फिल्म 'जटाधारा' ने टिकट खिड़की पर शानदार शुरुआत की है। जहां पहले दिन फिल्म ने ₹1.47 करोड़ की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने स्थिरता बनाए रखते हुए लगभग ₹1.10 करोड़ की कमाई की है। दर्शकों के बीच फैल रही सकारात्मक तारीफें फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ा रही है, और दूसरे दिन की कमाई इसका प्रमाण है।

तेलुगु मूल की किसी फिल्म का हिंदी में एक साथ रिलीज़ होकर इतने अच्छे आंकड़े दर्ज करना बेहद सराहनीय है। हिंदी बेल्ट में दर्शक फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं, वहीं तेलुगु राज्यों में यह फिल्म अपने जॉनर में कल्ट हिट बन चुकी है।

फिल्म की असाधारण कहानी, सुधीर बाबू की दमदार मौजूदगी और सोनाक्षी सिन्हा का इंटेंस व रहस्यमय अंदाज़ फिल्म को मज़बूत वीकेंड की ओर ले जा रहा है।

फिल्म में दिव्या खोसला का स्पेशल अपीयरेंस है, जबकि शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकाला और शुभलेखा सुधाकर जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं।

'जटाधारा' एक द्विभाषी (बाइलिंगुअल) सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर है, जिसे ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा ने प्रस्तुत किया है। फिल्म का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने किया है, जबकि अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा सह-निर्माता हैं। दिव्या विजय ने क्रिएटिव प्रोड्यूसर और भविनी गोस्वामी ने सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है।

ज़ी म्यूज़िक कंपनी द्वारा समर्थित फिल्म का संगीत और साउंड डिज़ाइन इसकी आत्मा है। 'जटाधारा' इस साल की सबसे भव्य और विज़ुअली शानदार सिनेमैटिक अनुभवों में से एक मानी जा रही है, जो आस्था, नियति और प्रकाश व अंधकार के अनंत संघर्ष की एक महाकाव्यात्मक कथा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News