''जाट'' का गाना ''टच किया'' रिलीज, विनीत कुमार सिंह और उर्वशी रौतेला ने मचाया धमाल
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्ली। विनीत कुमार सिंह बड़े पर्दे पर 'जाट' के साथ जबरदस्त वापसी करने के लिए तैयार हैं, जहां वह सनी देओल, रणदीप हुड्डा और अन्य बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। 10 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में विनीत सोमुलु नाम के एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं, जो बेशक विलेन है, लेकिन उसके अंदाज़ में जबरदस्त स्वैग देखने को मिलेगा। कुछ दिन पहले रिलीज़ हुए उनके फर्स्ट लुक को फैंस ने खूब पसंद किया था, और उनकी तारीफ कर रहे थे कि वह हमेशा ऐसे किरदार निभाते हैं, जो उनके पिछले रोल्स से अलग होते हैं।
'जाट' को एक जबरदस्त मसाला एंटरटेनर बताया जा रहा है, और अब इस फिल्म का पहला गाना 'टच किया' रिलीज़ हो चुका है। हम इसे बार-बार 'कैची' (लोगों की ज़ुबान पर चढ़ जाने वाला) गाना क्यों कह रहे हैं? क्योंकि इसके लिरिक्स, उर्वशी रौतेला का दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और म्यूजिक सबकुछ इसे सुपरहिट बनाने के लिए काफी हैं!
फिल्म के मेकर्स ने आज इस गाने को लॉन्च किया और यकीन मानिए, 'टच किया' देखते ही लोग अपने डांसिंग शूज़ पहन लेंगे! गाने में उर्वशी रौतेला अपने बोल्ड डांस मूव्स, ग्लैमरस लुक और दमदार एक्सप्रेशन्स से सबका ध्यान खींच रही हैं। लेकिन सरप्राइज़ फैक्टर हैं विनीत कुमार सिंह, जो फिल्म में गैंगस्टर सोमुलु का किरदार निभा रहे हैं। गाने में वह उर्वशी के साथ धमाकेदार डांस मूव्स दिखाते नज़र आ रहे हैं।
फिल्म 'जाट' में विनीत कुमार सिंह गैंगस्टर सोमुलु के किरदार में नज़र आएंगे। इस साल वह 'छावा', 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' और अब 'जाट' जैसी बैक-टू-बैक तीन फिल्मों में धमाल मचा रहे हैं। पहले एक ऐतिहासिक किरदार, फिर एक दमदार राइटर और अब एक टपोरी स्टाइल गैंगस्टर विनीत लगातार अपनी फिल्मों में कुछ नया कर रहे हैं।