भारत का पहला AI रॉक बैंड त्रिलोक और सुनो के बीच साझेदारी, 2025 के अंत तक नया संगीत

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क ने अपने एआई बैंड त्रिलोक और दुनिया के प्रमुख एआई म्यूज़िक प्लेटफ़ॉर्म सुनो के बीच एक नई साझेदारी की घोषणा की है। इस सहयोग के तहत त्रिलोक सुनो के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी कार्य करेगा। यह साझेदारी त्रिलोक की रचनात्मक दिशा और मौलिक रचनाओं को सुनो के विकसित म्यूज़िक-प्रोडक्शन साधन के साथ जोड़ती है, जिससे संगीत की रचना, निर्माण और उच्च गुणवत्ता संभव होगी।

अपनी शुरुआत से, त्रिलोक ने ऐसा संगीत पेश किया है जो भक्ति-आधारित विषय को समकालीन धुनों के साथ मिलाता है, पारंपरिक कहानियों और सुरों को नए श्रोताओं तक पहुंचाता है। सुनो के साथ साझेदारी इस सफ़र में नई संभावनाओं के द्वार खोलती है। अंतरराष्ट्रीय म्यूज़िक-टेक जगत में सुनो की मजबूत मौजूदगी त्रिलोक की धुनों को भारत से कहीं आगे, दुनिया भर के श्रोताओं तक ले जाएगी। वहीं, कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क का भारत के संगीत और सांस्कृतिक जगत में गहरा समूह एआई-आधारित संगीत को देश में और अधिक श्रोताओं और दिलों तक पहुंचाने में मदद करेगा।

कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के संस्थापक और समूह सीईओ विजय सुब्रमणियम ने कहा, “त्रिलोक एक छोटे से प्रयोग के रूप में शुरू हुआ था, जिसका उद्देश्य परंपरा और तकनीक को जोड़ना था, और यह आज उससे कहीं आगे बढ़ चुका है। सुनो के साथ साझेदारी इस यात्रा को एक नए मुकाम पर ले जा रही है, जिससे हमारा संगीत वैश्विक दर्शकों तक पहुंचेगा। यह सहयोग मेरे लिए गर्व की बात है—एक ऐसा प्रयास जो संगीत की आत्मा को बरकरार रखते हुए दुनिया भर के लोगों को इससे जोड़ने के नए रास्ते खोलता है।”

सुनो के चीफ़ म्यूज़िक ऑफ़िसर पॉल सिनक्लेयर ने कहा, “हम दुनिया भर के संगीतकारों के साथ काम करने के लिए सौभाग्यशाली हैं, ताकि उनके दृष्टिकोण औरकल्पना को हकीकत में बदला जा सके। त्रिलोक नए रचनात्मक साधन का इस्तेमाल करके संगीत की कहानी कहने को रोमांचक दिशा में आगे बढ़ा रहा है, जहां विरासत और नवाचार का संगम पहले कभी संभव नहीं था। साथ ही, वे कलाकार और श्रोताओं के बीच एक सच्चा रिश्ता बना रहे हैं, जिससे सहयोग के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।” सुनो के साथ त्रिलोक की पहली रिलीज़ 2025 के अंत में आने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News