स्वतंत्रता दिवस का तोहफा: सिर्फ 50 रुपये में घर बैठे देखें आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’

punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 06:11 PM (IST)

नई दिल्ली।  स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर फिल्म लवर्स के लिए आमिर खान प्रोडक्शन्स ने खास तोहफ़ा दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि सितारे जमीन पर अब यूट्यूब पर सिर्फ 50 रुपये में देखी जा सकती है। यह खास ऑफर 15 अगस्त से 17 अगस्त तक रहेगा और केवल आमिर खान टॉकीज़ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल जनता का थिएटर पर उपलब्ध होगा।

आमिर खान ने एक वीडियो में यह खबर दी, जिसे आमिर खान प्रोडक्शन्स ने जारी किया है। इसमें उन्होंने लोगों को घर बैठे सस्ते दाम में फिल्म देखने के लिए कहा है। यह कदम उनके उस कोशिश का हिस्सा है, जिसमें वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अच्छी फिल्में सब तक पहुंचाना चाहते हैं।

वीडियो के साथ लिखे कैप्शन में लिखा था, “इस इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर सिर्फ 50 रुपये में यूट्यूब पर देखें सितारे जमीन पर।”

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे जमीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News