‘सिंगल सलमा’ का ट्रेलर रिलीज, शादियों की दीवानगी पर ह्यूमर और इमोशन का तड़का
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की अपकमिंग फिल्म ‘सिंगल सलमा’ का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। दर्शक इसे ताज़ा, मज़ेदार और शादी की दीवानगी पर एक नया और दिलचस्प नजरिया मान रहे हैं। फिल्म की कहानी लखनऊ की गलियों से लेकर लंदन की सड़कों तक फैली है और इसमें दिखाया गया है कि कैसे समाज में अब भी ‘लड़की की शादी’ को लेकर दबाव बनाया जाता है, खासकर तब जब वह 30 की उम्र पार कर चुकी हो।
कहानी और किरदार
फिल्म में सलमा रिज़वी (हुमा कुरैशी) एक महत्वाकांक्षी, आत्मनिर्भर और बुद्धिमान लड़की हैं, जो समाज के दबाव, करियर की ख्वाहिशों, पारिवारिक जिम्मेदारियों और प्यार के बीच संतुलन बनाती हैं। इस सफर में उनसे टकराते हैं सिकंदर (श्रेयस तलपड़े), जो लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं और सलमा से बेहद प्यार करते हैं, और मीट (सनी सिंह), जो लंदन से है और सलमा पर अपना दिल हार बैठता है।
स्टार्स ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
फिल्म को लेकर हुमा कुरैशी ने कहा, “सिंगल सलमा मेरे दिल के बेहद करीब है। इस किरदार की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह बिल्कुल रियल है, थोड़़ी मैसी है और अपनी खुशी के लिए नियम तोड़ने से भी नहीं डरती। ट्रेलर को दर्शकों से जो प्यार मिला है, वह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”
श्रेयस तलपड़े ने कहा, “यह फिल्म मेरे लिए खास है क्योंकि इसमें छोटे शहर की मोहब्बत की गर्माहट और कॉमेडी-ड्रामा दोनों हैं। ट्रेलर को जिस तरह रिस्पॉन्स मिला है, वह बेहद हौसला बढ़ाने वाला है।”
वहीं, सनी सिंह बोले, “ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है। अब मैं और भी ज्यादा एक्साइटेड हूं कि लोग पूरी फिल्म देखें, जिसमें हंसी, मस्ती और इमोशंस सबकुछ है।”
फिल्म का निर्देशन और रिलीज
‘सिंगल सलमा’ का निर्देशन नचिकेत सामंत ने किया है, जिन्होंने हास्य और भावनाओं का बेहतरीन मेल करते हुए एक अनोखा माहौल रचा है। फिल्म में रिश्तों, संस्कृतियों और दो बैंड-बाजों वाली रात के बीच हंगामे को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है।
यह फिल्म स्टार स्टूडियो18 और एलीमेन3 के बैनर तले बनी है। इसे आलोक जैन, अजीत अंधारे, साकिब सलीम, एलीमेन3 एंटरटेनमेंट, लालालैंड एंटरटेनमेंट और फिरुज़ी खान ने प्रोड्यूस किया है। हुमा कुरैशी, श्रेयस तलपड़े और सनी सिंह स्टारर ‘सिंगल सलमा’ सिनेमाघरों में 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी।