साइबर जागरूकता दिवस: इस त्योहारी सीजन में छोटे व्यापार कैसे रहें साइबर ठगी से सुरक्षित
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। त्योहारों का सीज़न छोटे व्यापारों के लिए जहाँ बिक्री का सुनहरा मौका लाता है, वहीं यह साइबर ठगों के लिए भी सक्रिय होने का समय होता है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) और डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (DSCI) के मुताबिक, पिछले साल 74% छोटे और मध्यम उद्यम (SMEs) को कम से कम एक साइबर हमले का सामना करना पड़ा। इस दौरान जब टीमें ऑर्डर और ग्राहकों के प्रबंधन में व्यस्त होती हैं, तो ठग फर्जी पेमेंट, फिशिंग लिंक और डिलीवरी के बहाने धोखाधड़ी जैसी तरकीबों से व्यापारियों को निशाना बनाते हैं।
त्योहारी सीज़न में ठग छोटे व्यापारों को कैसे बनाते हैं शिकार
ग्राहक बनकर नकली पेमेंट रसीद भेजते हैं ताकि बिना भुगतान के माल मंगवा सकें
सप्लायर का नाम लेकर ईमेल भेजते हैं और बैंक खाता बदलवाने की कोशिश करते हैं
फर्जी डिलीवरी संदेश या कॉल करके सिस्टम एक्सेस पाने का प्रयास करते हैं
त्योहारी शुभकामनाओं के बहाने QR कोड या OTP भेजते हैं, जिनमें वायरस या धोखाधड़ी होती है
बड़ी कंपनियों के नाम पर खुद को पेश कर तात्कालिक ऑर्डर के लिए दबाव बनाते हैं
धोखाधड़ी से बचने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय – रुको, सोचो, फिर एक्शन लो!
माल भेजने से पहले अपने खाते में UPI या बैंक ट्रांसफर की पुष्टि अवश्य करें
बैंक डिटेल में किसी भी बदलाव की पुष्टि विश्वसनीय स्रोत से करें
कर्मचारियों को सिखाएं कि अनजान लिंक, QR कोड या ज़रूरत से ज़्यादा हड़बड़ी वाले मैसेज से सतर्क रहें
मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अपनाएं और महत्वपूर्ण सिस्टम तक सीमित पहुंच दें
एक सरल रिपोर्टिंग प्रक्रिया बनाएं, जिससे कर्मचारी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना दे सकें
अगर ठगी हो जाए, तो क्या करें?
अगर आपको साइबर ठगी का संदेह है या आप इसका शिकार हुए हैं, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं या साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन रिपोर्ट करें।
फेडएक्स की पहल
फेडएक्स साइबर जागरूकता और डिजिटल सुरक्षा को बढ़ावा देता है ताकि छोटे व्यापार आज की तेज़ रफ्तार डिजिटल दुनिया में सुरक्षित तरीके से काम कर सकें। ठगी से बचाव के आसान तरीकों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!