इस स्वतंत्रता दिवस, देखें ‘तेहरान’ का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर सिर्फ ZEE5 पर
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ZEE5 इस स्वतंत्रता दिवस पर दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है मैडॉक फिल्म्स की पेशकश ‘तेहरान’ — एक जबरदस्त जियो-पॉलिटिकल स्पाई थ्रिलर जिसमें नजर आएंगे जॉन अब्राहम, मानुषी छिल्लर, नीरू बाजवा और मधुरिमा तुली। 14 अगस्त 2025 से ZEE5 पर एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग शुरू होगी।
यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक काल्पनिक कहानी है, जो ईरान और इज़राइल के बीच चल रहे तनाव की पृष्ठभूमि में रची गई है। तेहरान का निर्देशन अरुण गोपालन ने किया है और यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय जासूसी की रहस्यमयी दुनिया में ले जाती है—जहां एक आदमी की वफादारी देश और विश्वासघात के बीच की सीमाएं तय कर सकती है।
कहानी की झलक
फिल्म की कहानी 2012 में दिल्ली स्थित इज़राइली एम्बेसी के पास हुए बम धमाके से प्रेरित है। इसमें जॉन अब्राहम ने ACP राजीव कुमार का किरदार निभाया है, जो एक सीक्रेट मिशन में शामिल हो जाता है—जहां उसकी देशभक्ति, उसका विवेक और उसके फैसले बार-बार परखे जाते हैं। क्या राजीव वाकई भारत का गुप्त नायक है या अपने ही नियमों पर चलने वाला एक विद्रोही?
स्टारकास्ट में शामिल
नीरू बाजवा, मानुषी छिल्लर और मधुरिमा तुली जैसी शानदार अभिनेत्रियां भी इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म सिर्फ एक जासूसी कहानी नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति, धोखे और मानसिक खेलों को गहराई से दर्शाती है।
ZEE5 हिंदी की बिज़नेस हेड कावेरी दास ने कहा
“ZEE5 पर हमारा मक़सद है ऐसी कहानियां दिखाना जो सिर्फ मनोरंजन न करें बल्कि सोचने पर मजबूर करें। तेहरान एक ऐसी ही कहानी है—जो गुप्त नायकों की दुनिया को सामने लाती है। यह फिल्म सवाल उठाती है: क्या वह देश की रक्षा कर रहा है या देश से गद्दारी?”
निर्माता दिनेश विजान ने कहा
“तेहरान सिर्फ सुर्खियों से जुड़ी कहानी नहीं है, यह उनके बारे में है जो पर्दे के पीछे होते हैं। यह एक इंसान के विवेक की कहानी है, और इस तरह का जॉनर भारत में कम ही होता है।”
निर्देशक अरुण गोपालन बोले
“तेहरान हमारे बंटे हुए विश्व का आईना है। हर किरदार का फैसला मायने रखता है, हर चुप्पी और विश्वासघात गहराई छोड़ता है। यह सिर्फ एक थ्रिलर नहीं बल्कि एक मानसिक और भावनात्मक यात्रा है।”
जॉन अब्राहम बोले
“ACP राजीव कुमार का किरदार मेरे करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण और स्तरित किरदारों में से एक है। तेहरान सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की कहानी है जो बॉर्डर के पार भी गूंजेगी।”
नीरू बाजवा ने कहा
“तेहरान मेरे द्वारा किए गए सबसे अलग प्रोजेक्ट्स में से एक है। मेरी भूमिका एक ऐसी महिला की है जो सच्चाई और नैतिकता के साथ खड़ी रहती है। यह फिल्म सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि सोचने के लिए मजबूर करती है।” ZEE5 पर तेहरान का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर 14 अगस्त को