होम्बले फिल्म्स की ‘कांतारा’ को इंडिया पोस्ट ने खास कवर और पोस्टकार्ड से किया सम्मानित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 04:11 PM (IST)

 

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म कांतारा  साल 2022 में आई और देखते ही देखते इसने भारतीय सिनेमा में कहानी कहने का तरीका बदल दिया। इतना ही नहीं यह साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई। होम्बले फिल्म्स की ये फिल्म, जिसमें ऋषभ शेट्टी ने एक्ट करने के साथ उसे डायरेक्ट भी किया है, उसने भूता कोला की लोककथा और रिवाज से न सिर्फ दर्शकों को रूबरू कराया बल्कि कर्नाटक की पुरानी परंपरा का भी अनुभव कराया। फिल्म को सिर्फ वहां की रीति को नहीं, बल्कि वहां की सांस्कृतिक खासियत को भी दिखाने के लिए खूब सराहा गया और इस तरह से कांतारा सिनेमा की एक कीमती और बेहद पसंद की जाने वाली फिल्म बन गई।

अब इसके पहचान को और मजबूती देते हुए, इंडिया पोस्ट ने भूता कोला को सम्मान देने के लिए एक खास कवर और दो तस्वीरों वाले पोस्टकार्ड जारी किए हैं। ये कर्नाटक की रंग-बिरंगी परंपरा को दिखाते हैं। इंडिया पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालकर यह कवर और पोस्टकार्ड ऋषभ शेट्टी और प्रोड्यूसर विजय किरागंदूर को दिए हैं। यह कदम उस परंपरा को सम्मान देने जैसा है, जिसे कांतारा फिल्म ने पूरी दुनिया तक पहुँचाया है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by India Post (@indiapost_dop)

तस्वीरें शेयर करते हुए इंडिया पोस्ट ने लिखा, “इंडिया पोस्ट कर्नाटक की परंपरा का जश्न मना रहा है, भूता कोला पर एक खास लिफाफा और दो तस्वीरों वाले पोस्टकार्ड जारी करके। यह रंग-बिरंगी परंपरा है, जिसमें भक्ति, लोककथा और संस्कृति एक साथ आती हैं। कर्नाटक डाक सर्कल ने होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर इसे जारी किया है। यह उस सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देता है, जिसे कांतारा फिल्म ने पूरी दुनिया को दिखाया और जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।”

कांतारा की जबरदस्त सफलता के बाद, होम्बले फिल्म्स अब उसका सबसे ज्यादा इंतेज़ार किया जाने वाला प्रीक्वल कांतारा: चैप्टर 1 लेकर आ रहा है। इस फिल्म में लीड रोल निभाने के अलावा ऋषभ शेट्टी ने इसे लिखा और प्रोड्यूस भी किया है। जबकि फिल्म को विजय किरणगुड़ ने होम्बले फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अरविंद एस. कश्यप ने की है और म्यूजिक बी. अजयनीश लोकनाथ का है।बता दें कि कांतारा: चैप्टर 1 का ग्रैंड वर्ल्डवाइड रिलीज 2 अक्टूबर 2025 को होने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News