हीर एक्सप्रेस का ट्रेलर हुआ रिलीज़, साफ-सुथरी पारिवारिक कहानी और मनोरंजन का है भरपूर डोज़

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 06:05 PM (IST)

नई दिल्ली। हीर एक्सप्रेस पारिवारिक ड्रामा और मनोरंजन का एक बेहतरीन मेल है, और इसका ट्रेलर इसकी झलक बखूबी देता है। यह परतदार पारिवारिक कहानी हीर की यात्रा को दर्शाती है, जो अपने सपनों को पूरा करने और विरासत को आगे बढ़ाने के मिशन पर निकली है।

यह पारिवारिक एंटरटेनर पेश करता है फ्रेश जोड़ी — दिविता जुनेजा और प्रीत्त कमानी को मुख्य भूमिकाओं में, साथ ही दिग्गज कलाकारों जैसे आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा और मेघना मलिक अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यूके के खूबसूरत लोकेशनों पर शूट की गई हीर एक्सप्रेस एक हल्की-फुल्की पारिवारिक फिल्म है, जिसका हमें बेसब्री से इंतज़ार था। ट्रेलर एक मस्तीभरी सवारी जैसा है जिसमें हंसी-ठिठोली और भावनाएं दोनों का समावेश है — जो एक पारिवारिक फिल्म का असली स्वाद दिखाता है।

इससे पहले फिल्म के टीज़र में हमने हीर की भावनात्मक यात्रा की झलक देखी थी, जब वह अपनी मां का सपना पूरा करने विदेश जाती है। यह सफर आसान नहीं है, लेकिन क्या हीर इन मुश्किलों को पार कर पाएगी? फिल्म के निर्माताओं ने ट्रेलर को एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया, जहाँ पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही और उन्होंने फिल्म की शूटिंग के खूबसूरत लम्हों को साझा किया।

ट्यूलिप एंटरटेनमेंट, मेरी गो राउंड स्टूडियोज़ और क्रिएटिव स्ट्रोक्स ग्रुप के सहयोग से प्रस्तुत हीर एक्सप्रेस का निर्माण उमेश शुक्ला, आशीष वाघ, मोहित छाबड़ा और संजय ग्रोवर ने किया है, जबकि संपदा वाघ सह-निर्माता हैं। फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है।हीर एक्सप्रेस देखिए 8 अगस्त 2025 को, अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News