हंसल मेहता की ट्रू स्टोरी फिल्म्स और लिजो जोस पेल्लिस्सरी का नया रोमांस ड्रामा, ए.आर. रहमान देंगे संगीत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 12:53 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक सहयोग सामने आया है। हंसल मेहता की प्रोडक्शन कंपनी True Story Films और Amen Movie Monastery ने एक नई रोमांस ड्रामा फीचर फिल्म की घोषणा की है, जिसका निर्देशन करेंगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहे गए फिल्ममेकर लिजो जोस पेल्लिस्सरी। इस फिल्म का म्यूज़िक और ओरिजिनल स्कोर ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान तैयार करेंगे।

लिजो और करन व्यास की कलम से निकलेगा नया रोमांस
फिल्म की कहानी लिजो जोस पेल्लिस्सरी और करन व्यास ने मिलकर लिखी है। यह फिल्म प्यार, अधूरेपन और इंसानी रिश्तों की नाज़ुक जटिलताओं की एक लिरिकल एक्सप्लोरेशन पेश करेगी। अब तक अपनी विजुअली बोल्ड और नैरेटिवली अनोखी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले लिजो इस बार रोमांस की दुनिया में कदम रख रहे हैं। उनकी यह फिल्म एक इंटिमेट लेकिन विजुअली एक्सपैंसिव सिनेमैटिक जर्नी साबित हो सकती है।

रहमान के संगीत से गूंजेगी प्रेम की धुन
फिल्म के संगीतकार ए.आर. रहमान अपने इमोशनल और टाइमलेस म्यूज़िक के लिए जाने जाते हैं। उनका कहना है कि इस फिल्म के जरिए वे रोमांस को एक म्यूज़िकल ओड (musical ode) के रूप में पेश करना चाहते हैं जहां मेलोडी, साउंड और इमोशन का संगम दर्शकों को एक आत्मिक अनुभव देगा।

मेकर्स ने कही ये बातें
True Story Films के पार्टनर साहिल सैगल ने कहा- “लिजो जोस पेल्लिस्सरी और ए.आर. रहमान को एक साथ लाना हमारे लिए किसी मील के पत्थर से कम नहीं। हम इस साल के अंत तक शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं और हमें यकीन है कि लिजो और रहमान की यह जादुई जोड़ी दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव देगी।” वहीं, ए.आर. रहमान ने भी इस कोलैबोरेशन को लेकर उत्साह जताया- “लिजो सिनेमा के लिए एक रहस्योद्घाटन हैं। हंसल के साथ काम करना हमेशा आनंददायक रहा है, और मैं उत्सुक हूं कि हम तीनों मिलकर क्या रचते हैं।” फिल्म की कास्टिंग फिलहाल जारी है, और प्रोडक्शन 2025 के अंत तक शुरू होने की संभावना है। यह प्रोजेक्ट भारतीय सिनेमा में संगीत और कहानी कहने के नए आयाम खोल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News