सैक्रेड गेम्स से सन ऑफ सरदार 2 तक, कुब्रा सैत का बेखौफ, बेबाक सफर
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक ऐसी दुनिया में जहाँ कलाकारों को अक्सर सीमाओं में बाँधने की कोशिश की जाती है, कुब्रा सैत ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। तेजतर्रार, बेबाक और बेखौफ। उन्होंने पहली बार सैक्रेड गेम्स में कुकू का किरदार निभाकर न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचा बल्कि दिलों को भी छू लिया। यह किरदार सिर्फ बोल्ड नहीं था, उसमें एक गहराई, एक खामोश ताकत थी जिसे कुब्रा ने बड़ी संवेदनशीलता से पेश किया। यह परफॉर्मेंस केवल उनका ब्रेकआउट नहीं था। यह एक स्टेटमेंट थी। और तभी से कुब्रा ने साफ कर दिया कि वह आम रास्तों पर नहीं चलेंगी। वह अपना रास्ता खुद बनाएंगी।
आने वाले वर्षों में उन्होंने थ्रिलर, इंडी फिल्मों, इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स और मेनस्ट्रीम मसाला सिनेमा की अलग-अलग दुनियाओं को एक्सप्लोर किया। हर बार अपने अभिनय में एक नया रंग जोड़ते हुए। चाहे वह शाहिद कपूर की देवा में सब-इंस्पेक्टर दीप्ति सिंह के रूप में उनका दमदार अवतार हो, Apple TV+ की फाउंडेशन जैसी अंतरराष्ट्रीय सीरीज़, या बॉलीवुड की अतरंगी कॉमेडी फिल्में कुब्रा ने हर किरदार में अपनी रेंज और गहरी समझ का परिचय दिया।
अब जब वह सन ऑफ सरदार 2 में एक बड़े, मेनस्ट्रीम एक्शन-कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनने जा रही हैं, तो यह उनके करियर का एक नया मोड़ है। लेकिन वही पुराना जुनून, वही बेफिक्री। कुकू के किरदार से जिसने उन्हें एक नई पहचान दी, अब कुब्रा उसी जुनून से देसी मसालेदार सिनेमा में आग लगाने को तैयार हैं।
उनके जन्मदिन पर आज हम सिर्फ एक अदाकारा का जश्न नहीं मना रहे हम एक ऐसी क्रांतिकारी कलाकार का जश्न मना रहे हैं जो हर फ्रेम में बदलाव लेकर आती है। कुब्रा सैत का सफर साधारण नहीं बेमिसाल है। और वह यहाँ किसी में घुलने नहीं आईं, वह यहाँ पर्दे पर आग लगाने आई हैं एक बोल्ड किरदार के बाद दूसरा।