नेटफ्लिक्स के थ्रिलर्स ने मचाया धमाल, ‘मंडला मर्डर्स’ से लेकर ‘खुफिया’ तक ये पांच शो कर देंगे दंग

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेटफ्लिक्स इस साल थ्रिलर प्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक क्राइम शो लेकर आया है, जिन्हें एक बार शुरू करने के बाद छोड़ना लगभग नामुमकिन है। चाहे बात हो पौराणिक रहस्यों से भरे ‘मंडला मर्डर्स’ की, या फिर ‘डब्बा कार्टेल’ में पांच महिलाओं के खतरनाक गैंग की, हर शो अपने अलग ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखता है। अगर आपने ‘मंडला मर्डर्स’ देख ली है और अब अगला एड्रेनालिन रश चाहिए, तो ये पांच थ्रिलर आपके वॉचलिस्ट में जरूर होने चाहिए।


1. पौराणिक रहस्य में उलझा क्राइम-थ्रिलर: मंडला मर्डर्स

नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई ‘मंडला मर्डर्स’ इस वक्त भारत में नंबर 1 ट्रेंड कर रही है। कहानी एक महिला डिटेक्टिव की है जो अपने अतीत के भूतों से जूझ रही है, साथ ही एक रहस्यमयी सीक्रेट कल्ट और पैटर्न-आधारित सीरियल किलिंग की गुत्थी सुलझा रही है। पौराणिकता और मनोवैज्ञानिक थ्रिल का मिला-जुला रूप इस शो को बेहद अलग बनाता है। सोशल मीडिया पर शो को लेकर फैन थ्योरीज़ और मीम्स की भरमार है।


2. फिर लौटा है राणा नायडू का गुस्सा – राणा नायडू सीजन 2

राणा नायडू के दूसरे सीजन में परिवार का पागलपन और भी ज़्यादा उग्र हो गया है। राणा जहां एक तरफ सेलिब्रिटी की समस्याएं सुलझा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अपने जेल से लौटे पिता से निपट रहा है। गंदी राजनीति, झूठे वादे और टूटी वफादारियों के बीच इस बार दांव और भी ऊंचे हैं। शो में डार्कनेस और ड्रामा दोनों भरपूर है।


3. पांच महिलाओं का खतरनाक गेम – डब्बा कार्टेल

‘डब्बा कार्टेल’ एक ऐसा शो है जिसमें पांच महिलाओं का एक रहस्य एक खतरनाक एम्पायर में बदल जाता है। घर-घर खाना पहुंचाने के पीछे छिपा है क्राइम और चालबाज़ियों का जाल। इन महिलाओं का दिमाग, रणनीति और साहस पुलिस और अपराधियों दोनों को चौंका देता है। शो में रीयलिज्म और ग्रिट का जबरदस्त मेल है, जो इसे बेहद अलग बनाता है।


4. मर्डर, मैथ और मिस्ट्री – जाने जान

‘जाने जान’ की शुरुआत होती है एक बाथरूम में लाश मिलने से और फिर कहानी में आती है एक जीनियस मैथ्स टीचर और करीना कपूर की मिस्ट्री मोड वाली एंट्री। ये शो पूरी तरह एक पजल की तरह सामने आता है, जिसे हल करते हुए दर्शक अंत तक उलझे रहते हैं। इसमें हर किरदार ग्रे शेड्स से भरा हुआ है, और हर सीन में नया सवाल खड़ा होता है।


5. जासूसी का इमोशनल पेंच – खुफिया

‘खुफिया’ डायरेक्टर विशाल भारद्वाज का एक इंटेंस थ्रिलर है, जो रॉ (RAW) की दुनिया में दर्शकों को गहराई तक ले जाता है। इसमें भरोसे और देशभक्ति की परिभाषाएं धुंधली हो जाती हैं। तब्बू का किरदार ठंडा, चालाक और इमोशनली पेचीदा है, जो हर मोड़ पर चौंकाता है। स्पाई-थ्रिलर के शौकीनों के लिए यह एक ज़रूरी वॉच है।

अगर थ्रिल की तलाश है, तो ये पांच शो नेटफ्लिक्स पर आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होने चाहिए – क्योंकि एक बार शुरू किया, तो रुकना मुश्किल है!

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News