विजय देवरकोंडा स्टारर ''किंगडम'' के पहले सिंगल प्रोमो से मचेगा धमाका, 30 अप्रैल को होगा रिलीज
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्ली। विजय देवरकोंडा एक दमदार और पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आ रहे हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किंगडम (सम्राज्य)' का टीजर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है। टीजर ने जैसे ही दस्तक दी, फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया। फिल्म को लेकर क्रेज इतना बढ़ चुका है कि हर छोटी-बड़ी अपडेट पर लोग नजर गड़ाए बैठे हैं। मेकर्स भी लगातार नए-नए अपडेट्स के साथ दर्शकों की दिलचस्पी बनाए हुए हैं।
इसी बीच मेकर्स ने फैंस के उत्साह को और बढ़ाते हुए एक और धमाकेदार ऐलान कर दिया है। फिल्म का पहला सिंगल प्रोमो 30 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाला है।
किंगडम का पहला सिंगल प्रोमो 30 अप्रैल को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। विजय देवरकोंडा के शानदार पोस्टर के साथ मेकर्स ने सोशल मीडिया पर प्रोमो रिलीज का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा:
" @AnirudhOfficial वाइब 🎼🎶
#Kingdom की दुनिया से❤️
प्रोमो 30 अप्रैल को।"
टीज़र को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद, अब किंगडम का पहला सिंगल प्रोमो भी एक अलग लेवल का क्रेज़ पैदा करने के लिए तैयार है, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा देगा। सिर्फ 24 घंटों में ही टीज़र ने धमाल मचा दिया और रिकॉर्ड तोड़ते हुए 10 मिलियन व्यूज़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
इसके अलावा, जब दर्शक बेसब्री से फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं, उसी बीच किंगडम रिलीज़ से पहले ही धूम मचाने लगा है। ये पहली फिल्म बन गई है जिसने अपने साउंडट्रैक के लिए पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तैयार किया गया थीमैटिक वीडियो लॉन्च किया है।
सिर्फ इस अनाउंसमेंट ने ही ऐसा तहलका मचा दिया है, तो सोचो जब फिल्म आएगी तो क्या होगा! विजय देवरकोंडा, गौतम तिन्नानुरी और अनिरुद्ध इस 30 मई 2025 को किंगडम के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।