Fateh Box Office Collection: सोनू सूद की फिल्म सुपरहिट की जगह बनी ''स्लीपर हिट''
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 02:42 PM (IST)
नई दिल्ली। सोनू सूद की 10 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म 'फतेह' ने कमाल कर दिया है। धीमी गति से आगे बढ़ रही इस फिल्म ने तीन हफ्तों में अच्छा कलेक्शन कर लिया है । आइए एक नजर फिल्म के अब तक के कलेक्शन पर डालें।
सोनू सूद (Sonu Sood ) के निर्देशन में बनी पहली फिल्म फतेह ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और यह 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है। 30 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर ने पहले ही 30.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे साबित होता है कि एक आकर्षक कहानी और बेहतरीन एक्शन, बड़े बजट और स्टार-स्टडेड कास्ट से भी बेहतर साबित हो सकता है।
फतेह फिल्म की कहानी
कोविड-19 महामारी के दौरान साइबर क्राइम की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित फतेह एक सामाजिक रूप से प्रासंगिक और उच्च-तीव्रता वाली कहानी पेश करती है, जिसने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया है। फिल्म में सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज, प्रकाश बेलावाड़ी और दिव्येंदु भट्टाचार्य, सूरज जुमानी आदि शामिल हैं।
फिल्म के को प्रोड्यूसर अजय धामा ने कहा, '10 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म शुरुआत में धीमी गति से आगे बढ़ रही थी लेकिन इसने तीन हफ्ते में धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के अभिनेता सोनू सूद ने इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें लिखा है कि "फतेह' ने भारत में 26.86 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि विदेशों में 3.21 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह की फिल्म ने 30.07 करोड़ का कलेक्शन किया है।'
स्लीपर हिट क्या होता है
स्लीपर हिट का मतलब होता है कि कोई फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही लेकिन धीरे-धीरे उसने ताबरतोड़ कलेक्शन कर लिया.
सोनू सूद ने न केवल फ़तेह में अभिनय किया है, बल्कि फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन दृश्यों को निर्देशित करने और डिजाइन करने सहित कई भूमिकाएँ भी निभाई हैं। फ़तेह को आलोचकों की भी ज़बरदस्त प्रशंसा मिली है। कई लोगों ने इसे भारतीय सिनेमा में गेम-चेंजर कहा है। अगर आपने इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा तो एक बार जरूर देखें।
यह भी पढ़ें: