अगस्त में आएगा फरहान अख्तर स्टारर 120 बहादुर का टीजर, वॉर 2 के साथ थिएटर में देखने मिलेगी झलक!
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फरहान अख्तर बड़े पर्दे पर बतौर एक्टर वापसी करने जा रहे हैं फिल्म 120 बहादुर के साथ। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म को रज़नीश राज़ी घई ने डायरेक्ट किया है, जो 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब पिंकविला की खबर के मुताबिक, फरहान अख्तर और उनकी टीम अगस्त के पहले हफ्ते में 120 बहादुर का टीजर लॉन्च करने जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, "120 बहादुर का टीजर बड़े अंदाज में लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि मेकर्स ने मुंबई में एक खास इवेंट की तैयारी की है। 120 बहादुर एक बड़े स्तर की एक्शन फिल्म है और इसके अहम एक्शन सीन के लिए मेकर्स ने विदेशी टीम को भी साथ लिया है, ताकि फिल्म में कोई कमी न रहे। लक्ष्य के बाद एक्सेल की यह एक और आर्मी पर बनी फिल्म है और पूरी टीम को भरोसा है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा चलेगी।"
फिल्म में फरहान मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) का किरदार निभाते नजर आएंगे। ऐसे में सूत्रों द्वारा बताया गया है कि "फरहान को बायोपिक फिल्मों में खास दिलचस्पी है, क्योंकि वो भाग मिल्खा भाग को अपने करियर की खास फिल्मों में मानते हैं। इस रोल के लिए उन्होंने जमकर तैयारी की है और 120 बहादुर में वो मेजर शैतान सिंह भाटी (पीवीसी) के रूप में एक अलग ही अंदाज में दिखेंगे। मेकर्स फिल्म की रिलीज को लेकर लंबा प्रमोशन करने की योजना बना रहे हैं, ताकि लोगों तक इसकी जानकारी पहुंच सके।"
सुनने में आया है कि 120 बहादुर का टीजर 14 अगस्त 2025 से मल्टीप्लेक्स में दिखाया जाएगा, वो भी इंडिपेंडेंस डे पर रिलीज हो रही बड़ी फिल्म वॉर 2 के साथ, जिसमें लीड रोल में ऋतिक रोशन और एनटीआर हैं। फिल्म की एडिटिंग और बाकी पोस्ट-प्रोडक्शन का काम एक्सेल में चल रहा है। इसी बीच फरहान अख्तर अपनी अगली डायरेक्शनल फिल्म डॉन 3 की तैयारी में लगे हैं, जिसकी शूटिंग जनवरी 2026 से रणवीर सिंह और कृति सेनन के साथ शुरू होगी। डॉन 3 के लिए कास्टिंग का काम भी चल रहा है और खबर है कि मेकर्स इस फिल्म में विलेन के रोल के लिए भी एक बड़े नाम को लेने के बारे में सोच रहे हैं।