फरहान अख्तर ने बताया 120 बहादुर का असली मतलब, बोले सिर्फ ''मेजर शैतान सिंह नहीं पूरी कंपनी...''
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 05:54 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्ममेकर फरहान अख्तर हाल ही में रजत शर्मा के आइकॉनिक शो आप की अदालत में नज़र आए, जहां उन्होंने अपनी आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर को लेकर चल रही चर्चा पर बात की। यह फिल्म, जो रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, इस बात को लेकर चर्चा में है कि क्या यह मेजर शैतान सिंह भाटी की बहादुरी पर केंद्रित है या फिर 1962 के भारत-चीन युद्ध में लड़ी अहीर कंपनी की सामूहिक वीरता को दिखाती है।
जब रजत शर्मा ने उनसे पूछा, “समाज की तरफ़ से शिकायत आई थी कि फिल्म में फोकस सिर्फ मेजर शैतान सिंह भाटी पर किया गया है और बाकी 120 बहादुर सैनिकों को नज़रअंदाज़ किया गया है,” तो फरहान अख्तर ने बाते साफ करते हुए और भरोसे के साथ जवाब दिया।
उन्होंने कहा, 'सर, मेरा जवाब हमेशा यही रहा है कि अगर मैं सिर्फ मेजर शैतान सिंह भाटी पर फिल्म बनाना चाहता, तो इसका नाम ‘शैतान सिंह’ रख देता। वो सबसे आसान बात होती। तब किसी को कोई विवाद नहीं होता, सब कहते कि शैतान सिंह जी पर फिल्म बन रही है। लेकिन ये फिल्म पूरी कंपनी के बारे में है। इसलिए इसका नाम हमने ‘120 बहादुर’ रखा है। क्योंकि उस युद्ध को जीतने में बाकी जवानों का योगदान भी उतना ही बड़ा था जितना उनका।'
फरहान ने हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर का ज़िक्र करते हुए एक दमदार डायलॉग के बाते में बताया, जो अहिर सैनिकों की भावना को बखूबी दिखाता है, 'अहिर हैं हम, प्यार से मांगोगे तो जान भी दे देंगे, लेकिन देश पर बात आई तो एक तो क्या, सौ की जान ले भी लेंगे। फिल्ममेकर ने ज़ोर देकर कहा कि 120 बहादुर किसी एक हीरो की बायोपिक नहीं है, बल्कि यह सामूहिक बलिदान को समर्पित एक श्रद्धांजलि है, जो हर उस सैनिक का सम्मान करती है जिसने बर्फ से जमी उस जंग के मैदान में अटल हिम्मत के साथ डटकर मुकाबला किया।
120 बहादुर 13 कुमाऊं रेजीमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की अद्भुत बहादुरी को दिखाती है, जिन्होंने 1962 के युद्ध में प्रसिद्ध रेजांग ला की लड़ाई में अटूट हिम्मत के साथ जंग लड़ी। फरहान अख्तर इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी का किरदार निभा रहे हैं, वो निडर नेता जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर भारी मुश्किलों के बीच भारत के सैन्य इतिहास का सबसे वीर अध्याय लिखा था। ऐसे बता दें कि इस फिल्म के दिल में एक दमदार पंक्ति गूंजती है: "हम पीछे नहीं हटेंगे।" यह पंक्ति अडिग संकल्प और अटूट देशभक्ति को दर्शाती है।
120 बहादुर का निर्देशन रजनीश 'रेज़ी' घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
