कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज संग सिनेमाघरों में देखने को मिला फरहान अख्तर की 120 बहादुर का टीजर 2

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ की आने वाली वॉर ड्रामा '120 बहादुर' का दूसरा टीज़र 20 सितंबर को, यानी लता मंगेशकर जी की जयंती पर रिलीज़ किया गया, जिसे देशभर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस कदम को दिवंगत भारत रत्न पुरस्कार विजेता को समर्पित ‘खास श्रद्धांजलि’ बताया गया है, जिनकी आवाज़ आज भी कई पीढ़ियों को प्रेरित करती है। ऐसे में इस चीज ने दर्शकों में उत्साह को और बढ़ा दिया है, और अब दर्शक कांतारा: चैप्टर 1 संग टीज़र 2 को सिनेमाघरों में देख पाएंगे।

उत्साह को और बढ़ाने के लिए, मेकर्स ने 120 बहादुर का टीज़र 2, कांतारा: चैप्टर 1 के साथ जोड़ दिया है, जो 2 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है। कांतारा: चैप्टर 1 के आसपास भारी उत्सुकता को देखते हुए, इस कदम से 120 बहादुर को बेहतरीन विजिबिलिटी मिलने की उम्मीद है। इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, यह सहयोग वॉर ड्रामा के लिए आइडल लॉन्च पैड साबित होगा और रिलीज से पहले मजबूत मोमेंटम बनाएगा।

फिल्म '120 बहादुर' 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों के असाधारण साहस को बयान करती है, जिन्होंने 1962 के वॉर के दौरान रेजांग ला की लड़ाई लड़ी थी। फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी की भूमिका निभाई है, जिन्होंने अपने जवानों के साथ मिलकर भारतीय सैन्य इतिहास की सबसे निर्णायक लड़ाइयों में से एक में हर मुश्किल का सामना किया था। ऐसे बता दें कि इस फिल्म के दिल में एक दमदश पंक्ति गूंजती है: “हम पीछे नहीं हटेंगे।”

इस फिल्म का डायरेक्शन रजनीश 'रैज़ी' घई ने किया है, और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट), और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फ़िल्म 120 बहादुर 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News