अनुपम खेर, अजय देवगन से लेकर जॉन तक, सेलेब्स ने ‘120 बहादुर’ दूसरे दमदार टीजर पर बरसाया प्यार

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 05:23 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ की आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर भारतीय सैन्य इतिहास के सबसे साहसी, लेकिन कम बताये गए किस्सों, रेजांग ला की लेजेंडरी लड़ाई को जिंदा करती है। जहाँ पहला टीज़र जबरदस्त चर्चा में रहा, वहीं मेकर्स ने 28 सितंबर यानी लता मंगेशकर जी की जयंती पर दूसरा टीजर रिलीज किया है।

दूसरा टीजर 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की बहादुरी की एक गहरी झलक देता है, जो चीनी सेना के खिलाफ डटकर खड़े थे। एड्रेनालाईन-पंपिंग और देशभक्ति से भरपूर, यह टीजर यादगार देशभक्ति गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' के साथ पेश किया गया है, जिसने उस साहस की भावना को और मज़बूत किया जिसके साथ हमारे सैनिकों ने युद्ध लड़ा था।

फिल्म का दूसरा टीजर जहाँ दर्शकों से भरपूर प्यार पा रहा है, वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर टीजर की जमकर तारीफ की है। ​यहां देखें उन्होंने क्या कहा:

एक्टर अजय देवगन ने 120 बहादुर का दूसरा टीजर शेयर करते हुए लिखा:“कुछ कहानियाँ महसूस किए जाने, देखे जाने और याद रखे जाने की माँग करती हैं... @faroutakhtar @ritesh_sid आपने इसे जिंदा करने का शानदार काम किया है... पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएँ।”

एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा 'स्मैशिंग टीज़र के लिए बधाई और पूरी टीम को शुभकामनाएँ।"

प्रोड्यूसर-एक्टर जैकी भगनानी ने भी टीज़र शेयर करते हुए लिखा #120bahadur टीज़र बस कमाल है।
#Amitchandrra @faroutakhtar @ritesh_sid @razylivingtheblues @excelmovies को ढेर सारा प्यार।”

एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया पर दूसरा टीज़र शेयर करते हुए लिखा: “नई शुरुआत के लिए @rajeev_chudasama को बधाई। @faroutakhtar @excelmovies @triggerhappystudio
इसे देखने के लिए उत्सुक हूँ।”

एक्टर रितेश देशमुख ने दूसरा टीजर शेयर करते हुए लिखा -  ​"यह कमाल लग रहा है - शुभकामनाएँ @faroutakhtar @excelmovies @triggerhappystudio @rajeev_chudasama"

एक्टर जॉन अब्राहन ने दूसरा टीजर शेयर करते हुए लिखा -  “इसे लेकर उत्साहित हूं! @faroutakhtar @excelmovies
@Striggerhappystudio”

एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर 120 बहादुर का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा - ​"इसे देखने के लिए उत्सुक हूँ!"

​जाने-माने फ़ोटोग्राफ़र अविनाश गोवारिकर ने भी दूसरा टीज़र शेयर किया और लिखा: ​"इन नई शुरुआतों के लिए शुभकामनाएँ... कमाल लग रहा है! आप सभी को सफलता मिले!!"

एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर ने अपने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा: “इंतेज़ार नहीं कर सकती! @faroutakhtar”

इस फ़िल्म का निर्देशन रज़नीश 'रैज़ी' घई ने किया है, और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट), और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फ़िल्म 120 बहादुर 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News