''तुझसे नहीं होगा..फराह खान ने ''लवयापा'' से हटाए डांस सीन्स, बताया ''खराब डांसर'', जुनैद खान ने किया खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 05:13 PM (IST)
मुंबई. एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म लवयापा से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं। उनकी ये फिल्म बहुत जल्द यानी 7 फरवरी को रिलीज हो रही है। इसी बीच जुनैद ने एक दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने स्वीकार किया कि वह एक खराब डांसर हैं और बताया कि फिल्म के एक गाने रहना कोल में उनका हिस्सा तब रद्द कर दिया गया जब कोरियोग्राफर फराह खान ने उन्हें डांस करते देखा।
लवयापा का नया गाना हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसमें जुनैद और एक्ट्रेस खुशी के बीच डांस और परफॉर्मेंस दिखाए गए। गाने को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं थी।
ऐसे में अब हाल ही में जुनैद खान ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया और दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने बताया, "फराह मैम ने हमारा डांस कैंसिल कर दिया था। रिहर्सल के दौरान उनके असिस्टेंट ने हमें स्टेप्स सिखाए, लेकिन जब उन्होंने मुझे परफॉर्म करते देखा, तो उन्होंने सिर्फ खुशी का डांस रखने का फैसला किया और मेरा पार्ट कैंसिल कर दिया। उन्होंने मुझे कहा, 'तुझसे नहीं होगा, तू चलके आ। खुशी से डांस होगा, तू बैठ के देख इसको।'"
जुनैद खान ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें डांस करना बहुत पसंद है, लेकिन वह इसमें खास अच्छे नहीं हैं। वह मानते हैं कि डांस को लेकर उनका आत्मविश्वास थोड़ी कमी से भरा हुआ है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अपनी पहली फिल्म महाराज में गरबा सीक्वेंस के लिए उन्होंने कई दिनों तक अभ्यास किया, लेकिन जब फिल्म का संपादन हुआ, तो उनके डांस के शॉट्स में बदलाव किए गए थे।
'महाराज' के गरबा सीक्वेंस की तैयारी
जुनैद ने बताया, "मुझे महाराज फिल्म में गरबा करना था। मैंने इसके लिए 10 हफ्ते तक अभ्यास किया, प्रतिदिन चार घंटे की मेहनत की। लेकिन जब आप मुझे फिल्म में देखेंगे, तो पाएंगे कि मैं बहुत पतला हूं। यह सब वैभवी मैम (कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट) का जादू था।" उन्होंने कहा कि फिल्म में उनके डांस शॉट्स को संपादित करते समय श्वेता मैम ने उनके शॉट्स को सावधानीपूर्वक काटा, जिससे वह ज्यादा अच्छे दिखे। "उन्होंने मेरा एक भी शॉट बीच में नहीं रखा, केवल वाइड शॉट्स से क्लोज शॉट्स ही रखे, ताकि मेरी डांसिंग पर ज्यादा ध्यान न जाए,"।