20 साल बाद भी SLB की ‘Black’ का जादू बरकरार, फैंस कर रहे री-रिलीज की मांग
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 07:26 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संजय लीला भंसाली भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन फिल्ममेकर्स में से एक हैं, जिन्होंने कई यादगार और सफल फिल्में दी हैं। उनकी 2005 में रिलीज़ हुई फिल्म ब्लैक को भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है। तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली यह फिल्म अब अपने 20 साल पूरे कर चुकी है, और फैंस इस मास्टरपीस को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। वहीं, भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म पद्मावत 6 फरवरी को फिर से थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है, ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर ब्लैक को भी थिएटर में फिर से रिलीज़ करने की मांग कर रहे हैं।
A post shared by Bhansali Productions (@bhansaliproductions)
एक यूज़र ने लिखा,
"जैसे पद्मावत फिर से रिलीज़ हो रही है, वैसे ही एक और फिल्म जिसे थिएटर में दोबारा आना चाहिए, वह है ब्लैक!"
एक अन्य ने कहा,
"हमें ब्लैक को फिर से थिएटर्स में चाहिए!!! यह मास्टरपीस है!🔥🔥"
वहीं, एक फैन ने लिखा,
"ब्लैक कब दोबारा रिलीज़ होगी? #SanjayLeelaBhansali हमें यह फिल्म फिर से थिएटर में कब देखने मिलेगी?
When will black be re released? #SanjayLeelaBhansali when do we get to see this movie again in theatres
— shriya (@alisha1302002) February 4, 2025
I WANT BLACK TO COME TO Theatres pleassssseeeee
— Shriya Kanojia (@KanojiaShriya89) February 4, 2025
भंसाली प्रोडक्शंस ने ब्लैक की 20वीं सालगिरह पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,
"एक शिक्षक जिसने कभी हार नहीं मानी। एक छात्र जिसने कभी सीखना नहीं छोड़ा। मिशेल और देबराज की अंधकार से उजाले तक की अविस्मरणीय यात्रा! यह फिल्म हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी। #20YearsOfBlack"
We need black to be re released!!! That masterpiece🔥🔥
— Rani (@rockykirani) February 4, 2025
जैसे ही हम ब्लैक के 20 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, भंसाली की एक और शानदार फिल्म पद्मावत 6 फरवरी को फिर से सिनेमाघरों में लौट रही है। ब्लैक से पद्मावत तक, संजय लीला भंसाली की फिल्में कला, भावनाओं और सिनेमा की भव्यता का उत्सव मनाती हैं, जो हर सिनेप्रेमी के दिल में हमेशा जीवित रहेंगी।