रिलीज का काउंटडाउन शुरू: देवा के मेकर्स ने नए पोस्ट से बढ़ाया फैंस का उत्साह

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 07:11 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जब से देवा की घोषणा हुई है, फैंस अपनी सीटों के किनारे बैठे हैं, एक शानदार सिनेमाई अनुभव की प्रतीक्षा कर रहे हैं। शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े अभिनीत इस एक्शन-ड्रामा ने हर जगह ट्रेंड किया है, और निर्माताओं ने पोस्टर्स, टीज़र और धमाकेदार गाना "भसड़ मचा" जारी कर उत्साह को और बढ़ा दिया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी एक बड़े इवेंट में लॉन्च किया गया, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। रिलीज़ की तारीख नज़दीक आने के साथ ही, फैंस की बेसब्री चरम पर पहुंच गई है। अब निर्माताओं ने देवा की रिलीज़ के काउंटडाउन को खास बनाने के लिए एक पोस्ट शेयर किया है।

पोस्ट शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, “पब्लिक, तैयार हो जाओ, 10 दिन बाद देवा नाम की आग लगेगी! #Deva सिनेमाघरों में 31 जनवरी को रिलीज़ हो रही है।”

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Roy Kapur Films (@roykapurfilms)

फिल्म के ट्रेलर, टीज़र और गाने ने पहले ही ऑनलाइन धूम मचा दी है। फैंस शाहिद कपूर की एक्शन अवतार में वापसी और पूजा हेगड़े के साथ उनकी धमाकेदार केमिस्ट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों की शानदार परफॉर्मेंस और जोशीले सीक्वेंस ने दर्शकों की उम्मीदों को और ऊंचा कर दिया है। फिल्म में रोमांचक एक्शन सीक्वेंस और हाई-ऑक्टेन ड्रामा के साथ, देवा को 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर माना जा रहा है। फैंस को विश्वास है कि यह फिल्म एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव देने वाली है।

प्रसिद्ध मलयालम निर्देशक रॉशन एंड्रूज़ द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज व रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित देवा एक धमाकेदार और विस्फोटक एक्शन थ्रिलर है, जो 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News