इमरान हाशमी स्टारर ''ग्राउंड ज़ीरो'' का जबरदस्त ऑफर, सिर्फ 99 रुपए में पाएं टिकट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 12:09 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' अब सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पिछले 50 सालों की सबसे साहसिक और ऐतिहासिक ऑपरेशन को दर्शाती है। 'ग्राउंड ज़ीरो' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि वीरता, बलिदान और देशभक्ति की मिसाल है, जो उन जवानों की कहानी बयां करती है जिन्होंने अपने कर्तव्य के लिए हर हद पार की। भावनाओं से भरपूर कहानी और दमदार अभिनय के साथ ग्राउंड ज़ीरो दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ रही है। यह फिल्म देशभर में लोगों को न सिर्फ प्रभावित कर रही है, बल्कि उन्हें उन अनकहे बलिदानों का एहसास भी करा रही हैं।

जैसे-जैसे दर्शक ग्राउंड ज़ीरो की वीरता, बलिदान और देशभक्ति से भरी कहानी का जश्न मना रहे हैं, मेकर्स ने एक शानदार ऑफर की घोषणा की है। अब ग्राउंड ज़ीरो की टिकट केवल ₹99 से शुरू होगी (रिक्लाइनर सीट्स और प्रीमियम फॉर्मेट को छोड़कर)। यह ऑफर चुनिंदा शहरों, सिनेमाघरों और शोज़ पर लागू होगा। अन्य नियम और शर्तें भी लागू हैं। ध्यान दें, यह ऑफर केवल मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 के लिए वैध है।

इस शानदार मौके को हाथ से न जाने दें! ग्राउंड ज़ीरो की दमदार कहानी का अनुभव सिर्फ ₹99 से शुरू होने वाली टिकटों के साथ उठाइए और वो भी सिर्फ सीमित समय के लिए, आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।

घोषणा साझा करते हुए मेकर्स ने लिखा है:

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)

एक्सेल एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति, एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ग्राउंड ज़ीरो, जिसे रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म का निर्देशन तेजस देवस्कर ने किया है और इसे कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी. सिधवानी, अर्हान बगाटी, टैलिस्मन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने को-प्रोड्यूस किया है। 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News