मैसा में रश्मिका मंदाना के इंटेंस अवतार ने जीता होमी अदजानिया का दिल, मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्ली। जब से रश्मिका मंदाना की फिल्म मैसा की पहली झलक सामने आई, तब से हर जगह इसकी बातें होने लगीं। धीरे-धीरे लोगों का इंतज़ार और बढ़ गया और यह आने वाली सबसे ज़्यादा चर्चित फिल्मों में शामिल हो गई। अब जब फिल्म की पहली झलक आखिरकार रिलीज़ हो चुकी है, तो साफ है कि यह इस साल की सबसे असरदार झलक में से एक है, जिसमें रश्मिका मंदाना अपने अब तक के सबसे सख़्त और दमदार रूप में दिखाई दे रही हैं। हर तरफ से मिल रही तारीफों के बीच, रश्मिका को उनकी आने वाली हिंदी रोमांटिक फिल्म कॉकटेल 2 के निर्देशक होमी अदजानिया से एक मज़ेदार तारीफ भी मिली, जिसने इस चर्चा को और बढ़ा दिया है।

होमी अदजानिया ने अपने सोशल मीडिया पर मैसा की पहली झलक से रश्मिका का लुक शेयर किया और इसके साथ लिखा 'जब मैं @rashmika_mandanna से एक और टेक लेने को कहता हूं।' इसके साथ उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा, “लेकिन सच में, मैसा की पहली झलक ज़बरदस्त है! शानदार।”

इस पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'अच्छा रहो…'और फिर मज़ाक में कहती हैं, 'अरे रुको… तुम तो वैसे ही अच्छे हो! थैंकीई!' मैसा की पहली झलक में रश्मिका मंदाना पूरी तरह छाई हुई नजर आती हैं। उनकी स्क्रीन पर मौजूदगी बेहद दमदार है और ऐसा लगता है कि वह एक और शानदार परफॉर्मेंस देने जा रही हैं। पुष्पा, एनिमल, छावा, कुबेर और थामा जैसी हिट फिल्मों के बाद यह रोल भी खास होने वाला है। हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म द गर्लफ्रेंड भी ओटीटी पर सफल रही। इसमें कोई शक नहीं कि इस वक्त रश्मिका मंदाना देश की सबसे बड़ी पैन-इंडियन फीमेल स्टार बन चुकी हैं।

मैसा को अनफॉर्मूला फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन रवींद्र पुल्ले ने किया है। यह एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर है, जिसकी कहानी आदिवासी इलाकों की पृष्ठभूमि में सेट है। फिल्म दमदार विजुअल्स, मजबूत कहानी और रश्मिका मंदाना की एक यादगार परफॉर्मेंस का वादा करती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Reetu sharma

Related News