5 पीढ़ियां एक ही टेबल पर, ‘Dining With The Kapoors’ में दिखेगी कपूर ख़ानदान की अनकही कहानियां
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 04:47 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय सिनेमा की बात हो और कपूर परिवार का ज़िक्र न आए, ऐसा सम्भव ही नहीं। पिछले पाँच पीढ़ियों से यह ख़ानदान बॉलीवुड की धड़कन, पहचान और रूह बना हुआ है। पृथ्वीराज कपूर की विरासत से शुरू होकर राज कपूर के जादुई सिनेमा तक, और फिर उनके बाद आने वाली पीढ़ियों के कलाकार, फ़िल्मकार और कहानीकार कपूर परिवार ने हर दौर में इंडियन सिनेमा को नई दिशा दी है।
अब इसी विरासत को एक नई, आत्मीय और अनदेखी नज़र से पेश करने आ रहा है नेटफ्लिक्स का स्पेशल: Dining With The Kapoors, जो 21 नवंबर को स्ट्रीम होगा।
कपूर ख़ानदान पहली बार एक ही टेबल पर
Dining With The Kapoors सिर्फ एक स्पेशल एपिसोड नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा है, जहाँ कपूर परिवार एक ही डाइनिंग टेबल पर बैठकर अपनी कहानियाँ, अपने किस्से और अपनी यादें शेयर करता है। इस स्पेशल में देखने को मिलेगा पीढ़ियों से चली आ रही पारिवारिक परंपराएँ, फ़िल्मी सफर के अनकहे किस्से, ह्यूमर, इमोशंस और भरपूर नॉस्टैल्जिया, वो रिश्ते, जिन्होंने कपूर परिवार को लगातार मजबूत बनाए रखा, और वो रेड-कार्पेट के पीछे की कहानियाँ, जो कभी सामने नहीं आईं। यह शो केवल कपूर परिवार की पहचान का उत्सव नहीं है, बल्कि भारतीय सिनेमा को दिए गए उनके योगदान को भी दिल से सलाम करता है।
सिनेमा की जड़ों से जुड़ी कहानियाँ
कपूर परिवार का यह फ़ैमिली ट्री मात्र एक ग्राफिक नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक सफर है, जहाँ पृथ्वीराज कपूर का थिएटर, राज कपूर का रोमांस, ऋषि कपूर की करिश्माई मौजूदगी, नीतू कपूर की शालीनता, करीना–करिश्मा का स्टारडम, रणबीर कपूर की बहुमुखी प्रतिभा, और आज की नई पीढ़ी के ताज़ा दृष्टिकोण सब मिलकर एक संपूर्ण कहानी बनाते हैं। नेटफ्लिक्स का यह स्पेशल इसी कहानी को सहज, आत्मीय और परिवार की गर्माहट वाले अंदाज़ में पेश करता है।
21 नवंबर सीट रिज़र्व कर लीजिए, टेबल पर जगह आपका इंतज़ार कर रही है Dining With The Kapoors एक ऐसा शो है जो दर्शकों को सिर्फ एक परिवार नहीं, बल्कि उस विरासत से मिलवाता है जिसने भारतीय सिनेमा का दिल बनाया है। Take your seat at the table – Dining With The Kapoors premieres November 21, only on Netflix.
